पेट्रोल पम्प पर घटतौली से आक्रोशित हुई जनता, पुलिस की गाड़ियां तोड़ी, लाठीचार्ज-आंसू गैस के गोले छोड़े

संतकबीरनगर. यहां शहर के मुखलिसपुर चौराहे पर गुरुवार देर रात भारत पेट्रोल पंप पर एक व्यक्तिको कम तेल देने पर सैकड़ों लोगों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस को देख लोग और आक्रोशित हो गए और पुलिस की गाड़ियों को ताेड़ दिया। पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।मशीन में मिली गड़बड़ी: पुलिस ने मौके की नजाकत समझते हुए बांट-माप अधिकारी को मौके पर बुला लिया। जांच हुई तो एक मशीन में गड़बड़ी मिली, इसकेबाद उस मशीन को सील कर दिया गया। गड़बड़ी मिलने पर भीड़ दोबारा आक्रोशित हुई तो पुलिस ने लाठीचार्जकिया। पुलिस ने बवाल करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।मौके पर पुलिस तैनात:तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अभी और लोगों को चिह्नितकिया जा रहा है, जिन्होंने मामले को तूल दिया है। उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बांटमाप अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर घटतौली पकड़ी।





