पेट्रोल पंप पर पानी पीने रुका हुआ था शख्स, जैसे ही वॉटर कूलर का हटाया ढक्कन तो दिखी जिंदा छिपकली

वीडियो एक पेट्रोल पंप का है। यहां पर वॉटर कूलर लगा हुआ था। एक शख्स जब वहां पानी पीने पहुंचा तो उसने आदत से या शक के चलते कूलर का ढक्कन खोलकर देखा। अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। कूलर में भरा पानी इतना गंदा था कि कोई भी उसे देखकर ही प्यास मार ले।

पानी इंसान की सबसे बड़ी जरूरत है। हर कोई चाहे घर से बाहर हो या सफर पर प्यास लगने पर पानी ढूंढता ही है। लेकिन कई बार लोग बॉटल का पानी खरीदने से बचने के लिए कहीं भी लगे वॉटर कूलर से पानी पी लेते हैं। उन्हें लगता है कि ये पानी साफ होगा, लेकिन असलियत कई बार बिल्कुल अलग होती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और गुस्से में भी। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो एक पेट्रोल पंप का है। यहां पर वॉटर कूलर लगा हुआ था। एक शख्स जब वहां पानी पीने पहुंचा तो उसने आदत से या शक के चलते कूलर का ढक्कन खोलकर देखा। अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। कूलर में भरा पानी इतना गंदा था कि कोई भी उसे देखकर ही प्यास मार ले। पानी का रंग साफ नहीं था और पूरी तरह गंदगी जमी हुई थी। ऊपर से पानी के अंदर एक छिपकली तक तैरती दिखाई दी। ऐसे पानी को देखकर कोई भी घिन महसूस करेगा और सोच भी नहीं सकता कि लोग इसे पी रहे होंगे।

वॉटर कूलर में दिखी छिपकली
वीडियो में आगे दिखता है कि उसी समय एक ट्रक ड्राइवर भी वहां पानी पीने आता है। शख्स तुरंत उसे रोकता है और वॉटर कूलर का ढक्कन उठाकर दिखाता है। ड्राइवर भी देखकर चौंक जाता है कि इस गंदे पानी में कीड़े-मकौड़े तक तैर रहे हैं। साफ समझ आता है कि इस कूलर का पानी लंबे समय से बदला ही नहीं गया था। शख्स वीडियो में लोगों को चेतावनी देता है कि पेट्रोल पंप या रेस्टोरेंट में लगे वॉटर कूलर से कभी भी बिना चेक किए पानी न पिएं। उसका कहना है कि ये मुफ्त का पानी नहीं, बल्कि बीमारियां देने वाला पानी है। लोग सोचते हैं कि वे पैसे बचा रहे हैं, लेकिन असल में वो अपनी सेहत को खतरे में डालते हैं। पानी गंदा होने की वजह से पेट खराब, उल्टी-दस्त और दूसरी बीमारियां आसानी से हो सकती हैं।

वीडियो पर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @up37wala112 नाम के यूजर ने शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 5 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो के नीचे लोगों की ढेर सारी प्रतिक्रियाएं भी आई हैं। किसी ने लिखा, “जब साफ-सफाई रख नहीं सकते तो फिर वॉटर कूलर लगवाने का क्या फायदा?” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “देखकर ही उल्टी आ रही है।” एक शख्स ने कमेंट किया, “इससे तो बेहतर है कि बॉटल का पानी खरीदकर पी लिया जाए।” लोगों का गुस्सा वाजिब है क्योंकि यह मामला सिर्फ गंदगी का नहीं, बल्कि सेहत से जुड़ा हुआ है। अक्सर लोग समझते हैं कि पेट्रोल पंप पर रखा पानी बिल्कुल सुरक्षित होगा, लेकिन असलियत कई बार उल्टी पड़ जाती है। साफ-सफाई न होने के कारण ऐसे वॉटर कूलर बीमारी फैलाने का बड़ा जरिया बन सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button