जानिए क्यों ? पेट्रोल का सबसे ज्यादा दाम चुका रहे है मुंबई के लोग!
ड्रॉट सेस तो है ही, लेकिन वैट की दर में एकरूपता का अभाव भी विभिन्न राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अंतर की वजह है। हालांकि, यह अंतर सिर्फ राज्यों के स्तर पर ही नहीं होता है। महाराष्ट्र में ही मुंबई-ठाणे-नवी मुंबई बेल्ट में सबसे ज्यादा 26% वैट वसूला जा रहा है जबकि राज्य के बाकी हिस्से में यह 25% है इसलिए मुंबई की तुलना में महाराष्ट्र के ही बाकी हिस्सों में पेट्रोल थोड़ा सस्ता है। मुंबई में एक डीलर ने बताया, ‘कीमतों में उतार-चढ़ाव होते रहने से पेट्रोल पिछले एक साल में 7 से 8 रुपये महंगा हो चुका है। महाराष्ट्र सरकार अगर ड्रॉट सेस खत्म करती है तो राज्य में पेट्रोल प्राइस दूसरे राज्यों के स्तर पर ही आ जाएगी क्योंकि देश के किसी दूसरे राज्य में ड्रॉट सेस नहीं वसूला जाता।