पेट्रोल और डीजल को लेकर आई ये बड़ी खुशखबरी, 1 अप्रैल से बिकेगा बिल्कुल…

1 अप्रैल 2020 से भारत में प्‍योर पेट्रोल और डीजल मिलेगा. इससे भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो जाएगा, जहां सबसे स्वच्छ पेट्रोल-डीजल का उपयोग होता है. इंडियन ऑयल के चेयरमैन संजीव सिंह ने ये जानकारी दी है.

संजीव सिंह ने कहा, ‘‘हम एक अप्रैल से बीएस-6 ईंधनों की आपूर्ति करने की दिशा में पूरी तरह से सही राह पर हैं. लगभग सभी रिफाइनरी प्‍लांट ने बीएस-6 ईंधनों की आपूर्ति शुरू कर दी है और ये ईंधन देश भर में भंडार डिपो तक पहुंचने लगे हैं.’’

उन्होंने बताया कि स्वच्छ ईंधन भंडार डिपो से पेट्रोल पंपों तक भी पहुंचने लगे हैं और अगले कुछ सप्ताह में सिर्फ स्वच्छ ईंधन ही उपलब्ध होंगे. उन्होंने कहा, ‘‘हम इस बारे में पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि पेट्रोल पंपों पर एक अप्रैल से जो भी पेट्रोल-डीजल बिकेंगे, वे बीएस-6 मानक के अनुकूल होंगे.’’

संजीव सिंह ने कहा कि नए ईंधन से बीएस-6 अनुकूल वाहनों का नाइट्रोजन ऑक्साइड उत्सर्जन पेट्रोल कारों में 25 प्रतिशत तक और डीजल कारों में 70 फीसदी तक कम हो जाएगा.

सोने के दाम में पहली बार दिखा इतना बढ़ोत्तरी, जाने आज का रिकॉर्ड भाव

बता दें कि सरकारी रिफाइनरी कंपनियों ने नये मानक के अनुकूल ईंधन तैयार करने के लिये करीब 35 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है. बीएस-6 के अनुकूल पेट्रोल और डीजल में सल्फर की मात्रा महज 10 पीपीएम होती है. यह सीएनजी की तरह स्वच्छ माना जाता है.

पहले योजना थी कि दिल्ली और आस-पास के शहरों में स्वच्छ ईंधन की आपूर्ति अप्रैल 2019 तक बहाल की जाएगी और देश भर में अप्रैल 2020 से आपूर्ति शुरू की जाएगी. 

हालांकि, कंपनियों ने दिल्ली-एनसीआर में एक अप्रैल 2018 से ही नए मानक के अनुकूल ईंधन की आपूर्ति शुरू कर दी. इसके बाद एक अप्रैल 2019 से स्वच्छ ईंधन की आपूर्ति राजस्थान के चार और उत्तरप्रदेश के आठ सीमावर्ती जिलों समेत आगरा जिले में शुरू कर दी गई.

हरियाणा के सात जिलों में ये ईंधन एक अक्टूबर 2019 से उपलब्ध हो गए. बहरहाल, प्‍योर पेट्रोल-डीजल मिलने से पॉल्‍युशन कम होने की उम्‍मीद है. वहीं ईंधन की खपत भी कम हो जाएगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button