पूर्वी दिल्ली में मिलेगा आशियाना, डीडीए टावरिंग हाइट्स स्कीम लॉन्च

पूर्वी दिल्ली में घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए डीडीए खास मौका लेकर आया है। डीडीए ने कड़कड़डूमा इलाके में टॉवरिंग हाइट्स स्कीम शुरू कर दी है। ये योजना पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर लागू होगी। फ्लैटों की बुकिंग 23 जनवरी से शुरू होगी। इस योजना में कुल 848 दो बीएचके फ्लैट दिए जा रहे हैं। इनमें से 741 फ्लैट आम नागरिकों के लिए हैं, जबकि 107 फ्लैट सरकारी संस्थानों के लिए अलग रखे गए हैं।
सभी फ्लैट कड़कड़डूमा ईस्ट दिल्ली हब में बनाए जा रहे हैं। इनका निर्माण 90 फीसदी से ज्यादा पूरा हो चुका है। आम खरीदारों के लिए आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन होगा। जो लोग घर खरीदना चाहते हैं, वे डीडीए के आवास पोर्टल eservices.dda.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल पर पहली बार पंजीकरण कराने के लिए 2,500 रुपये शुल्क देना होगा। जो लोग पहले से पंजीकृत हैं, उन्हें दोबारा शुल्क नहीं देना पड़ेगा। हर फ्लैट के लिए 4 लाख रुपये की बुकिंग राशि तय की गई है। यह राशि वापस नहीं होगी, लेकिन फ्लैट की कुल कीमत में जोड़ दी जाएगी। डीडीए ने स्पष्ट किया है कि एक व्यक्ति रिटेल श्रेणी में एक से अधिक फ्लैट भी बुक कर सकता है।
सरकारी कर्मी ऑफलाइन करेंगे आवेदन
सरकारी संस्थानों के लिए कड़कड़डूमा के आरएच-2 ब्लॉक में पीरपंजाल, विंध्य, शिवालिक और सतपुड़ा टावरों के 107 फ्लैट तय किए गए हैं। थोक खरीद के लिए कम से कम 10 फ्लैट लेने होंगे। केंद्र और राज्य सरकार के मंत्रालय, विभाग, विश्वविद्यालय, पीएसयू और स्वायत्त संस्थान इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन डीडीए के प्रधान आयुक्त (आवास) कार्यालय में जमा कराने होंगे।
जुलाई में मिल जाएंगे फ्लैट
भुगतान को लेकर डीडीए ने बताया कि फिलहाल फ्लैट निर्माणाधीन हैं, इसलिए कुल कीमत का केवल 75 फीसदी ही देना होगा। शेष 25 फीसदी राशि तब ली जाएगी, जब फ्लैट पूरी तरह बनकर कब्जे के लिए तैयार हो जाएंगे। डीडीए के मुताबिक जुलाई तक फ्लैट तैयार होने की संभावना है। फ्लैट की घोषित कीमत में रखरखाव शुल्क, जीएसटी, कन्वर्जन शुल्क और पानी कनेक्शन शुल्क शामिल नहीं हैं। वर्तमान में फ्लैटों पर 5 फीसदी जीएसटी लागू होगा। योजना का विस्तृत ब्रोशर 8 जनवरी को मिलेगा। उसी दिन से पंजीकरण भी शुरू होगा।





