पूर्व सीएम अखिलेश ने मोदी सरकार पर बोला हमला, भाजपा के राष्ट्रवाद और विकास मॉडल पर उठाए सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा के राष्ट्रवाद और विकास के मॉडल पर सवाल उठाए। कविनगर रामलीला मैदान में सोमवार को की गई जनसभा में उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं का भाषण शौचालय से शुरू होता है और शौचालय पर ही खत्म हो जाता है। उन्होंने शहीदों के परिवारों को आर्थिक मदद कम मिलने पर भी सवाल उठाए और कहा कि उन्हें एक करोड़ प्रदेश सरकार से और एक करोड़ रुपये केंद्र सरकार से सहायता दी जानी चाहिए।पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भाजपा के राष्ट्रवाद और विकास मॉडल पर उठाए सवाल

अखिलेश यादव के निशाने पर 2 अक्तूबर 2014 को भाजपा की ओर से देश भर में शुरू किया गया स्वच्छ भारत मिशन भी रहा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत का सपना दिखाकर भाजपा के लोगों ने झाड़ू उठाई, लेकिन मलिन बस्ती भी स्वच्छ नहीं कर पाए। गाजियाबाद को स्मार्ट सिटी नहीं बना पाए। उत्तर प्रदेश के सीएम भी स्मार्ट सिटी की बात करते हैं, लेकिन वह बताएं कि दो साल में क्या-क्या काम किए। 2012 से 2017 के सपा सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों से भाजपा सरकार के कार्यकाल की तुलना करते हुए विकास के मॉडल को पेश किया। अखिलेश यादव ने कहा कि सपा और बसपा सरकारों के कार्यकाल का इतिहास खंगाल लो, इनके कार्यकाल में बिना भेदभाव के विकास कार्य कराए गए।

भाजपा ने सिर्फ सपा-बसपा के कार्यों का नाम बदलकर उन पर रंग पोत दिया है। नया भारत बनाने का दावा करने वाले बताएं कि यूपी में दो साल के कार्यकाल में एक भी सड़क बनवाई है क्या। भाजपा के विकास के मॉडल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी की कई राज्यों में सरकारें हैं, कहीं आगरा-लखनऊ जैसी सड़क बनवाई हो तो बता दें। सपा सरकार ने आगरा से लखनऊ तक ऐसा हाइवे बनवाया है कि जरूरत पड़ी तो इस पर हवाई जहाज भी उतारे जा सकते हैं। गाजियाबाद में भी समाजवादी पार्टी की सरकार ने ऐतिहासिक विकास कार्य कराएं। देश की पहली सिंगल पिलर एलिवेटेड रोड बनाकर लाखों लोगों को राहत दिलाई। एनएच-24 से एनएच-58 को जोड़ने वाली न्यू लिंक रोड, दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा मेट्रो सभी सपा सरकार की देन हैं।

हिंडन पर बने पुल सपा की देन
भाजपा की गंगा सफाई के अभियान पर उन्होंने कहा कि नदियों को साफ करने में भी समाजवादी पीछे नहीं है। लखनऊ में गोमती नदी का रिवर फ्रंट डेवलपमेंट इसका उदाहरण है। गाजियाबाद में हिंडन पर कई पुल सपा सरकार ने बनाए और हिंडन की सफाई करने का माद्दा भी समाजवादियों में ही है।

मेट्रो व एलिवेटेड रोड पर सफर करें तो समाजवादियों को करें याद
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि गाजियाबाद के लोग जब भी एलिवेटेड रोड, मेट्रो और न्यू लिंक रोड पर सफर करें तो समाजवादियों को याद करें। सपा सरकार के कार्यकाल में ही इन प्रोजेक्ट की सौगात गाजियाबाद को मिली थी। अरबों रुपये का फंड दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button