पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने किया बड़ा खुलासा, फिक्स था 2011 विश्व कप का फाइनल

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अर्जुना राणातुंगा 2011 विश्व कप के फाइनल मैच की जांच कराने की मांग की है। राणातुंगा का मानना है कि 2 अप्रैल 2011 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया फाइनल मैच फिक्स था, इसलिए वो चाहते हैं कि इस मैच की जांच हो। 
पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने किया बड़ा खुलासा, फिक्स था 2011 विश्व कप का फाइनल
53 वर्षीय राणातुंगा ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर सिंहली भाषा में एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि श्रीलंका की 6 विकेट की हार से वो हैरान थे। श्रीलंका के सफलतम कप्तानों में शामिल राणातुंगा ने कहा, ‘मैं उस समय भारत में कमेंट्री कर रहा था। जब भारत जीता तो मुझे श्रीलंका की हार पर दुख हुआ और थोड़ा शक भी।’ 

1996 विश्व कप विजेता श्रीलंकाई कप्तान ने कहा कि इसकी जांच होना चाहिए कि आखिर 2011 विश्व कप के फाइनल में श्रीलंका कैसे हार गया। उन्होंने कहा, ‘मैं सभी खुलासे अभी नहीं कर सकता पर एक दिन मैं इससे पर्दा जरूर उठाऊंगा। इसकी जांच जरूर होनी चाहिए। ‘ 

राणातुंगा ने किसी क्रिकेटर का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को इस मेल को नहीं छुपाना चाहिए। याद हो कि श्रीलंका ने फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 274/6 का स्कोर बनाया था। इसके बाद उसने सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग को जल्दी-जल्दी आउट करके मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी। 

इसके बाद भारत ने गौतम गंभीर और तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पारियों की मदद से मैच में वापसी करते हुए अपनी पकड़ बनाई। भारत के ओपनर गौतम गंभीर (97) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 91) की बेहतरीन पारियों की मदद से मेजबान टीम ने हासिल किया और 28 साल के सूखे को ख़त्म करते हुए दूसरी बार विश्व चैंपियन बना।

इसके बाद स्थानीय मीडिया ने फिक्सिंग का हवाला देते हुए श्रीलंका पर मैच गंवाने का आरोप लगाया। मगर इसकी कोई आधिकारिक जांच नहीं हुई और यही बात राणातुंगा को अभी तक चुभती है। 

 
 
Back to top button