पूर्व PM इंदिरा गांधी की 100वीं जयंती, इलाहाबाद में मैराथन का आयोजन

इलाहाबाद.पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 100वीं जयंती के अवसर पर इलाहाबाद में मैराथन का आयोजन किया गया। सुबह 6.30 बजे 33वीं अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन को इंदिरा गांधी की जन्मस्थली से हरी झंडी देकर रवाना किया गया। उत्तरप्रदेश खेल विभाग द्वारा इस वर्ष मैराथन विजेता खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि 2 लाख रुपए दिया जाएगा।पूर्व PM इंदिरा गांधी की 100वीं जयंती, इलाहाबाद में मैराथन का आयोजन

-द्वितीय पुरस्कार 1 लाख रुपए और तृतीय पुरस्कार 40 हजार रुपए दिया जाएगा। जिसमें खेलकूद प्रोत्साहन समिति से 25 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही 4 से 14वें स्थान तक आने वाले खिलाड़ियों को 10 हजार रुपए सांत्वना पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
-इस वर्ष क्रॉस कंट्री के सभी आयोग में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों प्रमाण दिया जाएगा एवं पुरस्कार लकी ड्रा द्वारा निकाले जाएंगे। इंदिरा मैराथन के साथ जिले में क्रॉस कंट्री दौड़ का भी आयोजन किया जाता है। जिसमें 8 किलोमीटर निर्धारित की गई है।
-बता दें कि इलाहाबाद में आयोजित होने वाली इस इंदिरा मैराथन दौड़ का आयोजन देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की स्मृति में उनके जन्म दिवस 19 नवंबर को पुरुष एवं महिला मैराथन आयोजित की जाती है।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: अब यूपी में खुलेगा पुलिस विश्वविद्यालय, DGP ने भेजा प्रस्ताव

इंदिरा गांधी

-इन्दिरा का जन्म 19 नवम्बर, 1917 को इलाहाबाद में हुआ। इनके पिता पंड़ित जवाहरलाल नेहरू और इनकी माता कमला नेहरू थीं।
-1966-1964 तक सूचना और प्रसारण मंत्री रहीं। इसके बाद जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक वह भारत की प्रधानमंत्री रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button