पूर्व CM महबूबा ने शाह पर साधा निशाना, कहा- 370 खत्म करते ही जम्मू कश्मीर पर नहीं रहेगा हक

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने वीरवार को उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के संगरामा में चुनावी जनसभा के दौरान भाजपा और विशेष तौर पर अमित शाह को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि दो महीने तक आप मुफ़्ती साहब के पैर पकड़ते रहे कि हमारे साथ सरकार बनाओ और मुफ़्ती साहब की जिन शर्तों पर सरकार बनाने की बात थी, उसमें 370 की हिफाजत, अफ्स्पा खत्म करना, पाकिस्तान से बात करना, हुर्रियत से बात करना, पावर प्रोजेक्ट वापस करना शामिल रहा।

अगर उस समय आपने सभी शर्तों पर हां की तो आज फिर न क्यों। आज आप कैसे कहते हो कि 2020 तक 370 को खत्म करने की डेडलाइन है। जिस दिन आप 370 को खत्म करोगे उस दिन आप जम्मू कश्मीर में नाजायज कब्जा करने वाली ताकत बनोगे। आपका कोई हक नहीं रहेगा जम्मू कश्मीर पर। 

महबूबा ने कहा कि आज पीडीपी को संसद में पहुंचाना जरूरी है क्योंकि आजकल जो बयानबाजी अमित शाह कर रहे हैं उसका जवाब दिल्ली में ही दिया जाना चाहिए। यहां भी देंगे, लेकिन वहां भी दिया जाना चाहिए। उन्होंने सज्जाद गनी लोन का नाम लिए बिना कहा कि आज भाजपा के लिए कुछ ऐसे लोग भी प्रचार कर रहे हैं जिन्होंने भले ही चोला दूसरा पहना हो, लेकिन अंदर से रंग (भगवा) है।

यहां भी देंगे, लेकिन वहां भी दिया जाना चाहिए। उन्होंने सज्जाद गनी लोन का नाम लिए बिना कहा कि आज भाजपा के लिए कुछ ऐसे लोग भी प्रचार कर रहे हैं जिन्होंने भले ही चोला दूसरा पहना हो, लेकिन अंदर से रंग (भगवा) है। 

उन्होंने कहा कि आज सेना भी भाजपा के लिए वोट मांग रही है। पंचायत सदस्यों के पास जाकर कहते हैं कि वोट किसको डालें। महबूबा मुफ़्ती ने बालाकोट हमले को लेकर एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा। 

कहा कि एक ओर कहते हैं कि पाकिस्तान से बात करो, लेकिन आज पाकिस्तान पर हमला कर लोगों को कहा जाता है हमने हमला किया। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कितने पेड़ों को नुकसान पहुंचा, लेकिन सुनने में आया कि 19 पेड़ उखाड़े और साथ ही एक कौआ मार गिराया। इस पर देश के मासूम लोगों को गुमराह कर उसको लेकर वोट मांगे जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button