पुलिस वाले को उल्लू बनाकर भागने की फिराक में था बाइक वाला, फिर पुलिसकर्मी ने ऐसे किया धप्पा

इन दिनों भी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। यह वीडियो देखने वालों को हैरान भी कर रहा है और साथ ही लोगों को हंसने पर मजबूर भी कर रहा है।

सोशल मीडिया आज की दुनिया का ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां लोग सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक तरह-तरह के वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपने जरूर देखा होगा कि यहां हर दिन कुछ नया और मजेदार सामने आ ही जाता है। कभी जुगाड़ वाले वीडियो सामने आते हैं, तो कभी खतरनाक स्टंट दिखाने वाले लोग वायरल हो जाते हैं। कई बार बच्चे अपनी प्यारी हरकतों से लोगों का दिल जीत लेते हैं, तो कभी कुछ लोग अपनी अतरंगी हरकतों के कारण ट्रेंड करने लगते हैं। यानी सोशल मीडिया पर कंटेंट की कोई कमी नहीं है। लेकिन इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें लोग इतना ज्यादा पसंद करते हैं कि वो पलभर में वायरल हो जाते हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इन दिनों भी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। यह वीडियो देखने वालों को हैरान भी कर रहा है और साथ ही लोगों को हंसने पर मजबूर भी कर रहा है। इस वीडियो में एक बाइकर और एक पुलिस वाले की अनोखी कहानी नजर आती है।

पुलिस वाले को चकमा देकर भागता है बाइक वाला
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी बाइक पर जा रहा होता है। कुछ दूर जाने के बाद उसे सामने खड़ा एक पुलिसकर्मी दिखाई देता है। पुलिस वाला उसे रुकने का इशारा करता है, लेकिन बाइकर रुकने के बजाय तुरंत बाइक घुमाता है और यू-टर्न मारकर वहां से भाग खड़ा होता है। शायद उसे लगा होगा कि इस तरह भागकर वह पुलिस से बच जाएगा।

पुलिस वाला भी नहीं मानता है हार और कर देता है धप्पा
लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती। वीडियो आगे दिखाता है कि बाइकर थोड़ी दूरी पर जाकर अपने दोस्तों से मिल रहा होता है। तभी अचानक से वही पुलिसकर्मी वहां एंट्री मारता है, लेकिन खास बात ये होती है कि वो बाइक या गाड़ी से नहीं, बल्कि एक ऑटो में बैठकर आता है। पुलिस वाले का यह अंदाज देखकर बाइकर भी दंग रह गया होगा। वीडियो देखकर लोग यही सोच रहे हैं कि बाइकर ने शायद पुलिस वाले को हल्के में ले लिया था, लेकिन पुलिस की चालाकी ने उसे चौंका दिया। यही वजह है कि यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button