पुलिस टीम पर बालू माफियाओं का हमला, एसपी समेत कोई घायल…

बांका जिले के जैठोर बालू घाट पर मंगलवार की देर शाम अवैध बालू उत्खनन के लिए छापेमारी करने पहुंची पुलिस एवं खनन विभाग की टीम पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया। इस हमले में बांका एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गए।

साथ ही छह पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। झड़प में स्थानीय निवासी फंटूश यादव नामक एक युवक को भी गोली लगी है। सभी घायलों को सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया जहां से एसडीपीओ दिनेश श्रीवास्तव को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है। बालू घाट पर पथराव के साथ-साथ गोलीबारी भी की गई है।

बताया जाता है कि जैठोर बालू घाट पर लगातार अवैध उत्खनन की सूचना पर मंगलवार की देर शाम एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस बल एवं खनन विभाग की टीम पहुंची। पुलिस को देखते ही वहां उपस्थित बालू माफियाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया। बालू माफियाओं ने पुलिस पर पथराव के साथ-साथ लाठी और डंडों से भी वार किया, साथ ही जमकर फायरिंग की गई।

इस दौरान एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव का सिर फट गया और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके साथ ही करीब छह पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। सूचना पर विभिन्न थानों की पुलिस मौके पर पहुंचे और घायल एसडीपीओ समेत अन्य पुलिसकर्मियों को बांका सदर अस्पताल लाया गया। जहां से डॉक्टर ने एसडीपीओ की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर बांका डीएम कुंदन कुमार, एसपी अरविंद कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे तथा सबों का इलाज करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button