पुरानी दिल्ली में बन रहे थे फर्जी दस्तावेज, तीन पकड़े

आरोपियों के पास से 121 आधार, 73 फर्जी पैन कार्ड, 181 वोटर आईकार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल कॉलेज की मार्कशीट, फजी मोहर, तीन लैपटॉप, 6 हार्डडिस्क व भारी मात्रा में अन्य सामान बरामद किया है।

चांदनी महल थाना क्षेत्र की तुर्कमान गेट पुलिस चौकी ने पहचान के फर्जी दस्तावेज बनाने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस संबंध में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव उलायतपुर, फिरोजाबाद (यूपी) निवासी आशीष (26), दिल्ली निवासी सतीश उर्फ जिम्मी (36) और मो. फिरोज के रूप में हुई है।

आरोपियों के पास से 121 आधार, 73 फर्जी पैन कार्ड, 181 वोटर आईकार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल कॉलेज की मार्कशीट, फजी मोहर, तीन लैपटॉप, 6 हार्डडिस्क व भारी मात्रा में अन्य सामान बरामद किया है। आरोपी यह सभी दस्तावेज फर्जी तरीके से बनाकर आधार कार्ड में अपडेट कर देते थे। काफी समय से आरोपी पुरानी दिल्ली में एक्टिव थे। पुलिस को मामले में एक महिला रेनू और फिरोज के भाई तौसीफ की तलाश है।

मध्य जिला पुलिस उपायुक्त एम. हर्षवर्धन ने बताया कि 19 अप्रैल को तुर्कमान गेट पुलिस चौकी का स्टाफ गश्त पर था। इस बीच सूचना मिली कि चितली कबर इलाके में कुछ लोग फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आधार कार्ड अपडेट कर रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जांच के बाद एक आरोपी आशीष को दबोच लिया गया। जांच के दौरान उसके दफ्तर से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज, मार्कशीट, वोटर आईडी, जन्म प्रमाण पत्र और अन्य सामान बरामद हुआ।

इस दौरान पुलिस को पता चला कि ऑफ लाइन आधार सेंटर रेनू नामक महिला के नाम पर है। उसके एक्सिस के लिए आरोपी ने रेनू के अंगूठे के नाप लेकर उसका रबर का अंगूठा बनवाया था। इसके अलावा आंखों से एक्सिस के लिए भी प्री-रिकॉर्डेड तस्वीर बनवाई हुई थी, जिसकी मदद से ऑफ लाइन आधार सेंटर के सिस्टम को आरोपी रेनू बनकर एक्सिस कर लेते थे। इसके बाद फर्जी कागजातों के आधार पर आसानी से आधार कार्ड में कुछ भी बदलाव हो जाता था। इससे नए आधार भी बन जाते थे।

तौसीफ और फिरोज बनाने थे फर्जी दस्तावेज
पूछताछ के दौरान आरोपी आशीष ने बताया कि सभी फर्जी दस्वावेज उसके पड़ोस में दुकान चलाने वाले दो भाई तौसीफ और फिरोज बनाते हैं। पुलिस ने छानबीन के मामला दर्ज किया। जांच के बाद आशीष ने बताया कि जिम्मी की मदद से उसे रेनू का ऑफ लाइन आधार सेंटर मिला है। पुलिस ने जिम्मी को भी गिरफ्तार कर लिया।

Back to top button