पुरानी दिल्ली घूमने आई विदेशी महिला, किन्नरों ने किया तंग

एम्मा अपने पार्टनर के साथ भारत में बैकपैकिंग ट्रिप पर हैं और उन्होंने इस अनुभव को बहुत स्ट्रेसफुल और थकाने वाला बताया।
बैंकॉक की एक ट्रैवल कंटेंट क्रिएटर एम्मा ने हाल ही में भारत की राजधानी दिल्ली में अपने साथ हुई एक अजीब और परेशान करने वाली घटना के बारे में सोशल मीडिया पर शेयर किया। एम्मा अपने पार्टनर के साथ भारत में बैकपैकिंग ट्रिप पर हैं और उन्होंने इस अनुभव को बहुत स्ट्रेसफुल और थकाने वाला बताया। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वो बताती हैं कि जब वे पुरानी दिल्ली की सड़कों पर घूम रहे थे, तभी एक ट्रैफिक सिग्नल पर उनका सामना कई भिखारियों और ट्रांसजेंडर लोगों से हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि ये सभी लोग उनसे पैसे मांगने आते हैं। कुछ लोग तो उनसे बात करने की कोशिश करते हैं तो कुछ उनके बहुत करीब आ जाते हैं और हाथ भी लगाते हैं ताकि वे पैसे दे दें। एम्मा ने बताया कि उन्हें यह सब बहुत असहज लगा क्योंकि उन्हें अच्छा नहीं लगता जब कोई अनजान व्यक्ति उन्हें छूता है।
विदेशी महिला ने सुनाई आपबीती
उन्होंने लिखा, “मैं बर्दाश्त नहीं कर पाती जब कोई मुझे बिना वजह छूता है। उस वक्त मैं और मेरा पार्टनर रिक्शे में थे और हमारे आसपास बहुत लोग आ गए थे। यह स्थिति हमारे लिए बहुत असहनीय थी।” उन्होंने आगे बताया कि हर कुछ सेकंड में कोई न कोई उनके पास पैसे मांगने के लिए आ जाता था, जिससे उन्हें वहां का माहौल बहुत भारी लगने लगा।
मानसिक रूप से परेशान हुई महिला
एम्मा ने कहा कि इस घटना के बाद वह मानसिक रूप से बहुत थक गई थीं। उन्होंने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “उस पल मैं इतनी तनाव में थी कि मुझे कुछ भी शूट करने का मन नहीं था। मैं बस उस माहौल से निकलना चाहती थी।” हालांकि उन्होंने यह भी माना कि दिल्ली की हर चीज ऐसी नहीं है और शहर का एक सुंदर और शांत पक्ष भी है।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
बाद में एम्मा ने बताया कि उन्होंने दिल्ली में कुछ बहुत ही खूबसूरत अनुभव भी किए। उन्होंने यहां के हरे-भरे बगीचों में घूमने का आनंद लिया, ऐतिहासिक जगहों को देखा और दिल्ली के स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड का मजा भी उठाया। कई लोगों ने एम्मा के अनुभव से सहानुभूति जताई और कहा कि यह स्थिति सच में डराने वाली हो सकती है, खासकर किसी विदेशी के लिए जो यहां नया हो। वहीं कुछ लोगों ने इस पर नाराजगी भी जताई। एक यूजर ने लिखा, “वे लोग बस अपनी रोजी-रोटी कमाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर उन्हें और मौके मिलते, तो वे भी कुछ बेहतर करते।” दूसरे यूजर ने कहा, “अगर भारत में आपको परेशानी होती है तो यहां घूमने मत आइए।” वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि विदेशियों को भारत की नेगेटिव बातों को ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर नहीं दिखाना चाहिए। किसी ने लिखा, “जब देश की बुराई करनी है तो यहां आते ही क्यों हो?”
 
 





