पुण्यतिथि पर याद किये गए पूर्व प्रधानमंत्री और भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी

पूर्व प्रधानमंत्री और भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पीयूष मिश्रा ने अटलजी की स्मृतियों के बारे में सबको बताया। सभी उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अकबाल बहादुर तिवारी, शेष नारायण मिश्रा, सूर्य नारायण तिवारी, अमर किशोर कश्यप, आशीष त्रिपाठी, अनिल पासवान, संदीप पांडेय, जिला मंत्री अनुपम मिश्रा, विनय शर्मा, केके श्रीवास्तव आदि ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।





