पुणे नगर निगम चुनाव से पहले अजित पवार से मिले रविंद्र धंगेकर

शिवसेना नेता रविंद्र धंगेकर ने पुणे नगर निगम चुनाव से पहले एनसीपी नेता अजित पवार से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद धंगेकर के एनसीपी में जाने की चर्चाएं शुरू हो गईं। हालांकि धंगेकर ने इन दावों का खंडन कर दिया। अजित पवार से बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए धंगेकर ने कहा, ‘पार्टी कार्यकर्ता अजित पवार से मिलना चाहते थे। गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। गठबंधन पर चर्चा एकनाथ शिंदे करेंगे। वही फैसला करेंगे।’
बेटे को टिकट न मिलने को लेकर नाराज बताए जा रहे धंगेकर
धंगेकर ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना से की थी। बाद में वे राज ठाकरे के नक्शे कदम पर चलते हुए मनसे में शामिल हो गए।
साल 2017 में उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया। हालांकि इस साल की शुरुआत में वे एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए। धंगेकर पुणे नगर निगम में बेटे को टिकट न मिलने से नाराज बताए जा रहे हैं। जिसके चलते ही अजित पवार से उनकी मुलाकात को पार्टी बदलने के तौर पर देखा गया। हालांकि उन्होंने इन चर्चाओं को खारिज कर दिया।
पिंपरी चिंचवाड़ के बाद पुणे में भी एनसीपी और एनसीपी एसपी का गठबंधन
रविंद्र धंगेकर की अजित पवार से मुलाकात ऐसे समय हो रही है, जब पिंपरी चिंचवाड़ के बाद पुणे नगर निगम के लिए भी अजित पवार और शरद पवार की पार्टियों ने हाथ मिला लिया। एनसीपी एसपी के विधायक रोहित पवार ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पत्रकारों से बात करते हुए रोहित पवार ने कहा, दोनों पार्टियां अपने-अपने चुनाव चिन्हों पर चुनाव लड़ेंगी। दिलचस्प बात ये है कि एनसीपी के साथ गंठबंधन को लेकर एनसीपी एसपी के नेता शरद पवार बातचीत में शामिल नहीं हुए और उनकी बेटी सुप्रिया सुले ने पुणे में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।





