पीएसएल टूर्नामेंट को लगा बड़ा झटका, इस वजह से ये दिग्गज खिलाड़ी नहीं जाएंगा पाकिस्तान

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स 2019 पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) के पाकिस्तान चरण में पीठ की चोट के कारण हिस्सा नहीं ले सकेंगे। पाकिस्तान सुपर लीग का संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) चरण 5 मार्च को खत्म होगा और फिर आखिरी चार ग्रुप मैच, क्वालिफायर्स व फाइनल 9 मार्च से कराची में खेले जाएंगे। पीएसएल टूर्नामेंट को लगा बड़ा झटका, इस वजह से ये दिग्गज खिलाड़ी नहीं जाएंगा पाकिस्तान

डीविलियर्स ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ‘मैं बहुत निराश हूं कि जोशीले पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस के सामने नहीं खेल पाऊंगा। मेरे डॉक्टर ने मुझे दो सप्ताह पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है। दुर्भाग्यवश कराची में होने वाले मैचों का मैं हिस्सा नहीं बन सकूंगा।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि अगले साल पीएसएल में खेल पाऊंगा और देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी में योगदान दे सकूंगा। मैं लाहौर कलंदर्स को ट्रॉफी जीतने की शुभकामनाएं देता हूं।’

इस बीच लाहौर कलंदर्स के मैनेजर समीन राणा ने बयान जारी किया, ‘लाहौर कलंदर्स प्रबंधन और उसके फैंस के लिए निराशाजनक खबर है कि एबी डीविलियर्स पीएसएल के पाकिस्तान चरण का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इस बारे में जो भी अपडेट होगी, उससे आपको अवगत कराया जाएगा।’

इससे पहले एबी डीविलियर्स ने कहा था कि वो लाहौर कलंदर्स के लिए 9 और 10 मार्च को दो मैच खेलेंगे। उन्होंने साथ ही कहा था कि वो पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी में भूमिका निभाना चाहते हैं।

Back to top button