आज होगा बड़ा फैसला ,पीएम मोदी लेंगे सांसद के रूप में शपथ
लोकसभा अधिकारी ने कहा, ‘यदि कोई सदस्य शपथ नहीं लेता है तो वह सदन की किसी भी कार्रवाई में हिस्सा नहीं ले सकता है। कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए कार्यकाल में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राज्यसभा सांसद थे। इसलिए सदन के नेता ने पहले शपथ ली थी। मगर इस बार मोदी प्रधानमंत्री होने के साथ ही सदन के नेता भी हैं।’ 2014 में भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और सोनिया गांधी ने मंत्रियों के बाद शपथ ली थी। ऐसा उनके पद और वरिष्ठता की वजह से हुआ था।
एक अधिकारी ने कहा, ‘इस साल लाल कृष्ण आडवाणी ने चुनाव नहीं लड़ा है और यूपीए अध्यक्ष कब शपथ लेंगी इसका फैसला सोमवार सुबह लिया जाएगा। सांसदों को प्रधानमंत्री और मंत्रियों के बाद उनके राज्य के नाम के अक्षर के क्रम में शपथ दिलाई जाएगी।’ राज्यों में भी एक नाम के सांसदों को किसी भी तरह के भ्रम से बचाने के लिए उनके नाम की वर्णमाला क्रम में बुलाया जाएगा। इस तरह अंडमान निकोबार सबसे पहले और उसके बाद आंध्र प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश का नाम नंबर आएगा।
लोकसभा सचिवालय ने पहली बार सभी 22 भाषाओं में शपथ के ऑनलाइन प्रारूप प्रदान किए हैं, जिसमें सदस्य शपथ ले सकते हैं। एक अधिकारी ने कहा, ‘वह किसी भी भाषा में शपथ ले सकते हैं लेकिन यदि वह हिंदी या अंग्रेजी नहीं है तो उन्हें लोकसभा सचिवालय को इसकी अग्रिम सूचना देनी पड़ेगी।’ सचिवालय ने दोहराया कि सांसदों को केवल शपथ के आधिकारिक मसौदे को ही पढ़ना होगा।