पीएम मोदी ने की जीएसटी परिषद की तारीफ, कहा-सिफारिशों से जनता को होगा लाभ

केंद्र सरकार ने जीएसटी के निर्धारण में अब तक का सबसे बड़े बदलाव करते हुए इसके जीएसटी परिषद ने चुइंग गम से लेकर चॉकलेट, सौंदर्य प्रसाधनों, विग से लेकर हाथ घड़ी तक करीब 200 उत्पादों पर कर की दरें घटा दी हैं. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि जीएसटी परिषद की सिफारिशों से जनता को आगे फायदा होगा और कर व्यवस्था को मजबूती मिलेगी.पीएम मोदी ने की जीएसटी परिषद की तारीफ, कहा-सिफारिशों से जनता को होगा लाभ

पीएम मोदी ने कहा कि जनता की भागीदारी सरकार के कामकाज के तौर तरीकों का मूल है और सरकार के सभी फैसले ‘‘लोगों के अनुकूल’’ और लोगों के लिए हैं. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘जीएसटी परिषद की आज की सिफारिशें हमारे नागरिकों को आगे लाभ पहुंचाएंगी और जीएसटी को मजबूती प्रदान करेंगी.

ये भी पढ़ें: MP: 300 साल पुराना हमाम बचाने के लिए ठुकराए 10 करोड

पीएम मोदी ने कहा कि  ये सिफारिशें जीएसटी पर अनेक पक्षकारों से हमें लगातार मिल रहे फीडबैक पर आधारित हैं.’’ उन्होंने जोर दे कर कहा कि सरकार देश के आर्थिक एकीकरण के लिए ‘‘अथक’’ प्रयास कर रही है.

माल और सेवा कर (जीएसटी) के निर्धारण में अब तक का सबसे बड़े बदलाव करते हुए इसके जीएसटी परिषद ने चुइंग गम से लेकर चॉकलेट, सौंदर्य प्रसाधनों, विग से लेकर हाथ घड़ी तक करीब 200 उत्पादों पर कर की दरें घटा दी हैं. उम्मीद है कि इससे उपभोक्ताओं को राहत देने के साथ साथ उद्योग और व्यापार जगत को सुस्ती के दौर में सहूलियत होगी.

वहीं आपको बता दें कि जीएसटी परिषद ने 28 प्रतिशत के सर्वाधिक कर दर वाले स्लैब में वस्तुओं की संख्या को घटाकर सिर्फ 50 कर दिया है जो कि पहले 228 थी. अब 28 प्रतिशत के कर स्लैब में सिर्फ लग्जरी और अहितकर वस्तुएं ही रह गई हैं. रोजमर्रा के इस्तेमाल की वस्तुओं को 18 प्रतिशत के कर स्लैब में डाल दिया गया है.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़: जज भर्ती Exam की टॉपर अरेस्ट, रिक्रूटमेंट रजिस्ट्रार से किया था 760 बार कॉन्टैक्ट

परिषद ने एसी से लेकर नॉन एसी तक सभी प्रकार के रेस्तरांओं पर कर की दर पांच प्रतिशत करने का फैसला किया गया है. अभी तक गैर एसी रेस्तरां में खाने के बिल पर 12 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगता था. एसी रेस्तरां पर जीएसटी की दर 18 प्रतिशत थी. ऐसे सितारा होटल जिनमें कमरे का एक दिन का किराया 7,500 रुपये या अधिक है, उन पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाएगा. लेकिन आईटीसी की सुविधा मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button