पीएम मोदी ने कालेधन को सफेद करने के लिए दिया एक और मौका

पीएम मोदी ने कालेधन को सफेद करने के लिए दिया एक और मौका….. नोटबंदी के चलते अपना कालाधन नहीं जमा कर पा रहे लोगों के लिए मोदी सरकार एक स्कीम लांच करने जा रही है| इस डिसक्लोजर स्कीम के तहत अघोषित आय रखने वाले लोगों के धन पर 50 से 60 प्रतिशत का टैक्स लगाया जाएगा| इतना ही नहीं, लोगों को 4 साल के लिए अपने पैसे को भूलना भी होगा| इस योजना को कालेधन को सफेद करने का अंतिम मौका माना जा रहा है|
यह भी पढ़ें:- पीएम मोदी की बड़ी कामयाबी; चीन से बहुत ज्यादा आगे निकला भारत
कैबिनेट द्वारा टैक्स कानूनों को मंजूर किए जाने के एक दिन बाद केंद्र सरकार की ओर से इस योजना को शुरू करने की खबर आई है| देश भर में 8 नवंबर की रात से 1000 और 500 रुपये के नोट सिर्फ कागज का टुकड़ा बन कर रह गए हैं|
सरकार ने इस स्कीम को न मानने वालों के लिए आर्थिक दंड देने के बारे में भी विचार कर रही है| इसके तहत इस स्कीम को न मानने वाले लोगों पर 60 पर्सेंट से अधिक की पेनल्टी लगाई जाएगी| इसके लिए अगले सप्ताह केंद्र सरकार इनकम टैक्स ऐक्ट में संशोधन करने पर विचार कर रही है|