पीएम मोदी को भावुक देख नेताजी के झरझर बहने लगे आंसू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान और चीन के दौरे से लौटने के बाद बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी ने योजना शुरू की और अपनी मां पर की गई अभद्र टिप्पणी का उल्लेख करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कांग्रेस-आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके मंच से उनकी स्वर्गीय मां को गालियां दी गईं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान और चीन के दौरे से लौटने के बाद बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने इस योजना का शुभारंभ किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने उनकी मां पर किए गए अभद्र टिप्पणी का जिक्र करते हुए भावुक हो गए।

बिहार बीजेपी अध्यक्ष के आंखों से छलका आंसू
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस-आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके मंच से उनकी स्वर्गवासी मां को गालियां दी गईं। इतने सुनते ही बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए।

पीएम ने क्या कहा?
उन्होंने बिहार की जनता को संबोधित करते हुए कहा, “मां ही तो हमारा संसार होती है, मां ही हमारा स्वाभिमान होती है। बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। बिहार में RJD-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है, ये देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है।”

आप सब जानते हैं कि अब मेरी मां का शरीर तो इस दुनिया में नहीं है। कुछ समय पहले 100 साल की उम्र पूरी करके, वो हम सबको छोड़कर चली गईं। मेरी उस मां को जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, जिसका शरीर भी अब नहीं है।

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने भावुक होते हुए कहा, “मेरी उस मां को RJD-कांग्रेस के मंच से भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं। ये बहुत ही दुख, कष्ट और पीड़ा देने वाला है। उस मां का क्या गुनाह है कि उसे भद्दी गालियां सुना दी गईं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button