पीएम मोदी के श्रीनगर दौरे से पहले रेल मार्ग पर सुरक्षा चाक-चौबंद

प्रधानमंत्री मोदी के 19 अप्रैल के दौरे के लिए कटड़ा-श्रीनगर रेल मार्ग पर 20 सुरक्षा एजेंसियों का कड़ा सुरक्षा घेरा और चिनाब पुल पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 19 अप्रैल के कार्यक्रम के लिए उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। कटड़ा-श्रीनगर रेल मार्ग पर 20 से अधिक सुरक्षा एजेंसियों का घेरा है। विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर भी सुरक्षा को पुख्ता किया गया है।

प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए कटड़ा से श्रीनगर के बीच काम करने वाले रेलवेकर्मियों का पहले ही सत्यापन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चिनाब पुल से कटड़ा तक ट्रेन से यात्रा करेंगे। इसलिए रेलवे स्टेशन और ट्रैक की नियमित जांच की जा रही है। डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता लगातार जांच कर रहा है।

इन स्टेशन और ट्रैक के आसपास भी सुरक्षा घेरा बढ़ाया गया है। चिनाब पुल के साथ कोड़ी और बक्कल गांव में सुरक्षा एजेंसियों का सख्त पहरा है। प्रधानमंत्री विश्व सबसे ऊंचे आर्च पुल के साथ केबल स्टे ब्रिज का उद्घाटन और निरीक्षण भी करेंगे। प्रधानमंत्री उन इंजीनियरों से भी बातचीत कर सकते हैं।

जिन्होंने इस पुल के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है। उनके अनुभव को जानेंगे। रेलवे ने इस परियोजनाओं में जुड़े कर्मचारियों को आमंत्रित भी किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटड़ा में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Back to top button