अभी-अभी: CBI का पड़ा छापा, पीएम मोदी के नाम पर चल रहा था इंस्टीट्यूट
कासगंज: पीएम मोदी के नाम पर यहां कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट चल रहा था। पीएमओ की शिकायत पर शुक्रवार को इंस्टीट्यूट के तीन ठिकानों पर सीबीआई ने छापा मारा। आरोप है कि सिढ़पुरा में चल रहे इस इंस्टीट्यूट में पीएम के नाम पर कैंडिडेट्स से पैसे ऐंठने की कोशिश की गई।
अभी अभी: सरकार का ऐलान, एटीएम चेक हुए बेकार अब इनसे होगा भुगतान
सीबीआई की टीम संस्थान से जुड़े डॉक्यूमेंट्स की कॉपी अपने साथ ले गई है। यहां इंस्टीट्यूट चलाने वालों के लैपटॉप की भी जांच की गई।
सीबीआई ने इंस्टीट्यूट के प्रेसिडेंट जगमोहन, डायरेक्टर अतुल और स्थानीय लोगों से पूछताछ की है।
इस बारे में जट्टारी के राजीव गांधी कम्प्यूटर साक्षरता मिशन के डायरेक्टर गौरव अग्रवाल ने पीएमओ से शिकायत की थी।
उनका कहना था कि नरेंद्र मोदी कम्प्यूटर साक्षरता मिशन के नाम से कम्प्यूटर एजुकेशन देने वाली संस्था फर्जी है।
अग्रवाल का कहना था कि मोदी के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी की जा रही है।
पीएमओ ने शिकायत मिलने के बाद यह मामला सीबीआई के पास भेजा था।
इंस्टीट्यूट के प्रेसिडेंट जगमोहन और डायरेक्टर अतुल ने सीबीआई को बताया कि वे बेरोजगारों को कम्प्यूटर एजुकेशन दे रहे हैं।
“नरेंद्र मोदी कम्प्यूटर साक्षरता मिशन” के नाम से अलग-अलग जिलों में उनकी 10 से ज्यादा ब्रांच हैं और इंस्टीट्यूट से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज उनके पास हैं।
दस्तावेजों की एक कॉपी सीबीआई अधिकारियों को सौंप दी गई है।
जगमोहन और अतुल के मुताबिक, उनके यहां से किसी भी स्टूडेंट ने धोखाधड़ी की कोई शिकायत नहीं की है।