पीएम मोदी का सबसे बड़ा ऐलान, गुस्सा है तो आओ मुझपर निकालो
नई दिल्ली। धन्यवाद रैली में प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के अभियान का बिगुल फूंकेंगे। बीजेपी पदाधिकारियों के मुताबिक कुल 7 सांसदों, 281 मंडल अध्यक्षों, निगम पार्षदों, प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को समर्थकों को जुटाने का लक्ष्य दिया गया है। हर मंडल से कम से कम पांच सौ लोगों को रैली में लाने के लिए पार्टी ने कहा है।
नागरिकता कानून को लेकर देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन और आगजनी को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि आपको मोदी से दिक्कत है। मोदी से नफरत है। मोदी पर गुस्सा है तो मोदी पर निकालो, गरीब को मारने से क्या मिलेगा ? मोदी का पुतला जलाना है तो बेशक जलाओ, लेकिन देश की संपत्ति तो मत जलाओ।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये लोग झूठ फैला रहे हैं। सरकार किसी का अधिकार नहीं छिनने वाली है। मैं झूठ बोलने वालों को चुनौती देता हूं मेरे हर काम की पड़ताल कीजिए। कहीं पर भेदभाव की बू आती है तो देश के सामने रख दीजिये।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं उनसे जानना चाहता हूं, क्या जब हमने दिल्ली की सैकड़ों कॉलोनियों को वैध करने का काम किया, तो किसी से पूछा क्या कि आपका धर्म है, आपकी आस्था किस तरफ है, आप किस पार्टी के समर्थक हैं? पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग झूठ बोल कर मुस्लिमों में भ्रम फैला रहे हैं।