पीएम मोदी करेंगे अगले हफ्ते बड़ा ऐलान, होगा आखिरी मौका

देश में पांच राज्यों में इस साल चुनाव होने हैं। नेता हों या आम जनता हर किसी को चुनाव की तारीख का इंतजार है। पांच राज्यों (यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर) में चुनाव की तारीखों का ऐलान अगले हफ्ते हो सकता है। माना जा रहा है कि इस बार निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीखों के ऐलान के लिए संशोधित चुनावी लिस्ट का इंतजार नहीं करेगा।
बड़ी खबर: नोट को लेकर सरकार ने दिया एक और महीनाखबरों के मुताबिक इलेक्शन की डेट्स 31 दिसंबर से चार जनवरी के बीच आ सकती हैं। हालांकि इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। इस बीच सियासी गलियारों में चर्चा तेज है कि नोटबंदी के बाद पीएम मोदी चुनाव से पहले इन राज्यों में गरीबों को राहत देने के लिए कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। ऐसे में देखना यह होगा कि ऐसा कोई भी ऐलान को चुनावी आचार संहिता के दायरे में आने से कैसे बचाया जा सकता है। नियमों के मुताबिक इलेक्शन की डेट्स का ऐलान होते ही आचार संहिता लागू हो जाती है।