पानी से झांकता दिखा अजीब जीव, पलकें झपकाकर दिया जिंदा होने का सबूत, पर अपनी जगह से नहीं हुआ टस से मस!

इंसान धरती के ऊपर अलग-अलग जीवों की खोजबीन में जुटा रहता है, धरती के बाहर दूसरे ग्रहों पर एलियंस की तलाश में रहता है, पर अपने ही ग्रह में पानी के नीचे की दुनिया के बारे में पता लगाना फिलहाल बाकी है. समुद्रों, नदियों और झीलों के नीचे कई ऐसे जीव हैं, जिनके बारे में हमें अभी पूरी जानकारी भी नहीं है. हाल ही में एक वीडियो वायरल (Weird creature in water viral video) हो रहा है, जिसमें एक अजीबोगरीब जीव पानी से बाहर झांकता नजर आ रहा है. उसने पलकें झपकाकर अपने जिंदा होने का सबूत तो दिया, पर अपनी जगह से टस से मस नहीं हुआ…यानी वो पानी में एक ही जगह पर स्थिर नजर आ रहा है.

ट्विटर अकाउंट @AMAZlNGNATURE पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक अजीबोगरीब जीव पानी में तैरता नजर आ रहा है. हैरानी इस बात की है कि जीव अपने जिंदा होने का सबूत सिर्फ पलकें झपकाकर दे रहा है, वो पानी में भी इतना स्थिर है कि अपनी जगह से जरा भी नहीं हिल रहा है. पर एक बात की हैरानी और है, वो ये कि उसके आसपास बड़ी ही आसानी से मछलियां तैर रही हैं, वो उस जीव से बिल्कुल भी नहीं डर रही हैं.

पानी में दिखा अजीबोगरीब जीव
वीडियो को काफी ऊपर से रिकॉर्ड किया गया है और फिर धीरे-धीरे वीडियो ज़ूम किया जा रहा है. जीव लगातार पलकें झपका रहा है और कैमरे में बड़े ध्यान से देख रहा है, जैसे वो ऊपर मौजूद व्यक्ति पर हमला करने की फिराक में है, या फिर खाना मांग रहा है. दूर से देखने पर ये मगरमच्छ जैसा जीव लग रहा है, मगर जैसे-जैसे कैमरा पास जाता है, उसका शरीर काफी अलग दिखाई पड़ता है. उसके शरीर का पिछला हिस्सा गोल और उठा हुआ नजर आ रहा है, साथ ही हाथ की जगह पर फिन दिखाई दे रहे हैं, जैसे पानी वाले कछुए के होते हैं.

Back to top button