पाकिस्तान के लिए काल बनकर आ रहा है राफेल, ऐसे खत्म कर देगा सबकुछ

दुनिया की सबसे घातक मिसाइलों और सेमी स्‍टील्‍थ तकनीक से लैस पहला ‘गोल्‍डेन ऐरो’ राफेल विमान आज भारत को मिलने जा रहा है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह विजयदशमी के मौके पर फ्रांस में शस्‍त्र पूजा करके भारत के लिए पहला राफेल जेट रिसीव करेंगे। इससे पहले रक्षामंत्री राफेल जेट में उड़ान भी भरेंगे। भारत कुल 36 राफेल विमान खरीद रहा है और इसे पंजाब तथा पश्चिम बंगाल में तैनात किया जाएगा। इराक और लीबिया में अपने युद्ध कौशल का प्रदर्शन करने वाले राफेल विमानों की सीधी टक्‍कर पाकिस्‍तान के अमेरिका निर्मित एफ-16 लड़ाकू विमानों से होगी।

विशेषज्ञों के मुताबिक राफेल जंग में ‘गेमचेंजर’ साबित होगा और इसके आने पर पाकिस्‍तानी एयरफोर्स पर दबाव काफी बढ़ जाएगा। पाकिस्‍तानी एयरफोर्स को एक राफेल को रोकने क‍ि लिए दो एफ-16 विमान लगाने पड़ेंगे। अभी भारत को एक एफ-16 रोकने के लिए दो सुखोई 30एमकेआई विमान तैनात करने पड़ते हैं। इंडियन एयरफोर्स के पूर्व चीफ एवाई टिपणिस का मानना है कि यदि एयरफोर्स के पास फरवरी में बालाकोट हमले के दौरान राफेल होता तो भारत पाकिस्‍तान के कम से कम 12 एफ-16 विमानों को मार गिराता। भारतीय वायुसेना ने राफेल की 17वीं स्‍क्‍वाड्रन को ‘गोल्‍डेर ऐरो’ नाम दिया है और इसे पंजाब के अंबाला और पश्चिम बंगाल के हाशिमआरा एयरबेस पर तैनात किया जाएगा। आइए जानते हैं कि भारतीय राफेल और पाकिस्‍तानी एफ-16 विमानों में कौन कितना ताकतवर है….

आतंकी खतरों से निपटने के लिए रेलवे ने तैयार किया ये धांसू प्‍लान, भूल से भी कोई आतंकी…

1- राफेल एक ऐसा लड़ाकू विमान है जिसे हर तरह के मिशन पर भेजा जा सकता है।
2- यह एक मिनट में 60 हजार फुट की ऊंचाई तक जा सकता है। इसकी फ्यूल कपैसिटी 17 हजार किलोग्राम है।
3- चूंकि राफेल जेट हर तरह के मौसम में एक साथ कई काम करने में सक्षम है, इसलिए इसे मल्टिरोल फाइटर एयरक्राफ्ट के नाम से भी जाना जाता है।
4- इसमें स्काल्प मिसाइल है जो हवा से जमीन पर 600 किमी तक वार करने में सक्षम है।
5- राफेल की मारक क्षमता 3700 किलोमीटर तक है, जबकि स्काल्प की रेंज 300 किलोमीटर है।
6- विमान में फ्यूल क्षमता- 17,000 किलोग्राम है।
7- यह ऐंटी शिप अटैक से लेकर परमाणु अटैक, क्लोज एयर सपॉर्ट और लेजर डायरेक्ट लॉन्ग रेंज मिसाइल अटैक में भी अव्वल है।
8- यह 24,500 किलो तक का वजन ले जाने में सक्षम है और 60 घंटे की अतिरिक्त उड़ान भी भर सकता है।
9- इसकी स्पीड 2,223 किलोमीटर प्रति घंटा है।
10- मिटिऑर मिसाइलों से लैस राफेल विमान 120 किमी की दूरी से एफ-16 को मार गिरा सकता है।

भारत को मिलने वाले राफेट जेट में होंगे ये 6 बदलाव:
इजरायली हेलमेट माउंटेड डिस्प्ले
राडार वॉर्निंग रिसीवर्स
लो बैंड जैमर्स
10 घंटे का फ्लाइट डेटा रिकॉर्डिंग सिस्टम
इन्फ्रा-रेड सर्च
ट्रैकिंग सिस्टम

पाकिस्‍तानी एफ-16
1-पाकिस्‍तानी एफ-16 विमान 4220 किमी तक मार करने में सक्षम हैं जबकि राफेल 3700 किमी तक हमले कर सकता है।
2-राफेल की स्‍पीड जहां 1912 किमी प्रतिघंटा है वहीं एफ-16 1470 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ान भरता है।
3-पहला एफ-16 विमान 1973 में बना था, वहीं राफेल 1986 में बना था। राफेल एफ-16 से एक पीढ़ी आगे का विमान है।
4-एफ-16 में AIM-120C मिसाइलें लगी हैं जो हवा से हवा में 80 किमी तक मार करने में सक्षम हैं।
5-पाकिस्तानी एफ-16 का वजन 9.2 टन है और यह सिर्फ 21.7 टन वजन लेकर उड़ने की क्षमता रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button