पांच साल बाद यहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, तैयारियां में जुटे भाजपाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अप्रैल को सैनिक पड़ाव मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार एटा आ रहे नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर भाजपा संगठन अलर्ट मोड पर आ गया है। प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है। संभावित आयोजन को लेकर जिला प्रशासन से अनुमति ली जा रही है।पांच साल बाद यहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, तैयारियां में जुटे भाजपाई

भाजपा के ब्रज प्रांत से लेकर प्रदेश संगठन तक आयोजन को लेकर मंथन में जुट गए हैं। शीघ्र ही रैली में भीड़ जुटाने से लेकर जिम्मेदारी सौंपी जाएंगी। ताकि एटा कासगंज जिलों के कार्यकर्ता रैली में शामिल हो सकें। 

बता दें कि 2014 के चुनाव में भी नरेंद्र मोदी ने यहां जनसभा की थी। 2014 में जिले में पहली जनसभा करने पहुंचे नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। जबकि इस बार वे देश के प्रधानमंत्री के रूप में संबोधित करेंगे। 

बढ़ सकता है भाजपा का कुनबा

नरेंद्र मोदी की रैली कई मायनों में महत्वपूर्ण रहेगी। प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में कुछ पूर्व जनप्रतिनिधि एवं प्रभावशाली नेता पार्टी का दामन थाम सकते हैं। सूत्रों की मानें तो इसके लिए बिसात बिछा दी गई है। बस उचित मौके की तलाश है। 

माना जा रहा कि टिकट वितरण एवं पार्टी नेतृत्व से निराश यह लोग अब अपनी शक्ति का अहसास कराने को बेताब हैं। ताकि नई पार्टी में अपनी उपयोगिता साबित कर सकें और अगले वर्ष प्रस्तावित चुनावों (विधान परिषद आदि) में अपनी दावेदारी मजबूत कर सकें। जिन नामों की चर्चा है उनमें कुछ पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री भी शामिल बताए जा रहे हैं।

Back to top button