पहले गर्दन पकड़ी फिर चूस लिया खून, चंद सेकेंड में जल गया पूरा शरीर, करंट ने ले ली युवक की जान

दरअसल ये दोनों अपनी बाइक लेकर एक नाले के किनारे बैठे थे। उनके सिर के ठीक ऊपर से हाईटेंशन बिजली की लाइन गुजर रही थी। देखने वालों को सब कुछ एकदम नॉर्मल लग रहा था, लेकिन तभी अचानक बाइक का संपर्क ऊपर वाली लाइन से हो गया।
आजकल सोशल मीडिया पर ऐसे-ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिन्हें देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। कभी कोई हादसा, कभी कोई चौंकाने वाला नजारा। अभी जो नया वीडियो वायरल हुआ है, उसने तो सबको हिला कर रख दिया। दो लड़के बाइक पर बैठे थे, बिल्कुल नॉर्मल अंदाज में, लेकिन अगले ही कुछ सेकंड में ऐसा मंजर हुआ जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल ये दोनों अपनी बाइक लेकर एक नाले के किनारे बैठे थे। उनके सिर के ठीक ऊपर से हाईटेंशन बिजली की लाइन गुजर रही थी। देखने वालों को सब कुछ एकदम नॉर्मल लग रहा था, लेकिन तभी अचानक बाइक का संपर्क ऊपर वाली लाइन से हो गया। पल भर में जोरदार करंट दौड़ा और फिर इतनी भयंकर चिंगारी उठी कि दोनों वहीं झुलस गए।
बिजली की चपेट में आया युवक
वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि बाइक पर पहले तो सबकुछ नॉर्मल था। पीछे और आगे बैठा युवक आपस में बातें करते लग रहे थे। लेकिन जैसे ही बाइक लाइन की चपेट में आई, अचानक आग जैसी चमक उठी। पीछे बैठा लड़का करंट लगते ही तुरंत नीचे गिरा और अचेत हो गया। वहीं आगे बैठा युवक पहले तो बाइक पर अकड़ कर ही बैठा रह गया और कुछ ही पल बाद वहीं ढेर हो गया।
कोई भी नहीं कर पाया मदद
इस घटना को देखकर आसपास खड़े लोग भी सकते में आ गए। कोई भी आगे बढ़कर मदद करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया क्योंकि करंट का खतरा अभी भी बना हुआ था। हर कोई बस दूर खड़े होकर देखता रह गया। सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही पोस्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। लोगों का कहना है कि मौत का कोई भरोसा नहीं होता, कब कहां और किस रूप में सामने आ जाए कोई नहीं जानता। यही वजह है कि ये वीडियो देखकर कई लोगों ने इसे जिंदगी की नाजुकता का सबसे बड़ा सबूत बताया।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। किसी ने लिखा, “जिंदगी बहुत अनमोल है, लेकिन एक छोटी-सी गलती हमेशा के लिए सब कुछ खत्म कर सकती है।” एक यूजर ने कमेंट किया, “ये वीडियो साफ चेतावनी है कि बिजली के तारों से हमेशा दूरी बनाए रखना चाहिए।” वहीं कुछ लोग इस घटना को सीधी-सीधी लापरवाही बता रहे हैं। उनका कहना है कि सावधानी रखी जाती तो शायद ये हादसा टल सकता था।