क्या आपने कभी सुना है डीएनए आपकी सेक्स लाइफ के बारे में बता सकता हैं? आपको जानकर बेशक हैरानी हो सकती है लेकिन ये सच है. अब डीएनए आपको बता सकता है कि आपको कब पहली बार सेक्स करना चाहिए
इंडियनएक्सप्रेस पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, डीएन के जरिए पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति किस उम्र में सेक्स करने योग्य हो गया है. शोधकर्ताओं का कहना है कि इंसान के जीनोम में 38 ऐसी खास जगहें होती हैं जो उस उम्र के लोगों से जुड़ी होती हैं जो पहली बार सेक्स करते हैं
इस रिसर्च में शोधकर्ताओं ने दिलचस्प रूप से ये भी पाया कि इस तरह के लोगों में 26 फीसदी ऐसे हाते हैं जिनकी कॉलेज में दाखिला लेने की उम्मीद भी बहुत कम होती है और 33 फीसदी लोग ऐसे होते हैं जिनकी जल्दी धूम्रपान शुरू करने की उम्मीद होती है.
नेचर जेनेटिक मैग्जीन में प्रकाशित इस शोध के बारे में ब्रिटेन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता जॉन प्रेरी का कहना है कि सेक्स संबंधों के लिए जहां सामाजिक और सांस्कृतिक कारक भी जिम्मेदार होते हैं. वहीं पहली बार सेक्स करने की उम्र जीन से प्रेरित होती हैं.
लॉस एंजेलिस की टाइम रिपोर्ट के मुताबिक, ये 38 जगहें ऐसी हैं जो कई तरह के जीन को प्रभावित करती हैं. इनमें कई जीन यौवनावस्था को प्रभावित करते हैं तो और इंसान के बिहेवियर को. जबकि कुछ जीन लाइफ में रिस्क लेने की आदत को भी प्रभावित करते हैं.
इस निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए शोधकर्ताओं ने यूकेबायोबैंक की मदद से 1 लाख 25 हजार योगदानकर्ताओं के 38 डीएनए टुकड़ों की जांच की. बड़े पैमाने पर की गई इस रिसर्च में देखा गया कि सेक्सुअल बिहेवियर के दौरान जीन में कितना बदलाव होता है.
इस रिसर्च में 40 से 69 साल के लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए जिससे कि जेनेटिक एनैलिसिस किया जा सके. साथ ही ये भी देखा गया कि इन लोगों की उम्र उस समय कितनी थी जब उन्होंने अपनी वर्जिनिटी खोई.
शोधकर्ताओं ने सबसे पहले पहली बार सेक्स करने की उम्र और डीएनए में परिवर्तन के बीच संबंध को खोजने की कोशिश की. साथ ही ये भी बताया कि इन लोगों ने पहली बार कब सेक्स किया.
महिला और पुरुषों को मिलाकर कुल 33 वेरीअन्ट पाए गए. 4 अलग वेरीअन्ट पुरुषों में पाए गए और एक वेरीअन्ट महिला में यूनिक पाया गया