बोनी कपूर की पहली पत्नी ने बोनी-श्रीदेवी की शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा
बोनी कपूर का जन्म 11 नवंबर 1953 को हुआ था. वह बॉलीवुड के नामी फिल्म प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने मिस्टर इंडिया, नो एंट्री, जुदाई, वॉन्टेड जैसी सफल फिल्में प्रोड्यूस की हैं. हवा-हवाई एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ उन्होंने दूसरी शादी की है. बोनी कपूर विवादों से दूर रहते हैं. लेकिन श्रीदेवी के साथ उनकी लव स्टोरी उन दिनों खूब सुर्खियों में रही थी. आइए जानते हैं श्रीदेवी और बोनी कपूर के रिश्ते से जुड़े मजेदार किस्सों के बारे में…
बोनी 70 के दशक से श्रीदेवी की तमिल फिल्में देखते थे और उन्हें पसंद करते थे. एक बार बोनी कपूर श्रीदेवी से मिलने चेन्नई उनके घर गए थे. लेकिन वो शूटिंग के लिए सिंगापुर गई थीं. जिसके बाद वह बहुत उदास हुए और वापस मुंबई लौट आए.
दोनों की कहानी सुपरहिट फिल्म मिस्टर इंडिया के दौरान शुरू हुई थी. 1984 में वह श्रीदेवी के पास ‘मिस्टर इंडिया’ में सीमा के रोल का ऑफर लेकर आए थे. कुछ समय बाद उन्होंने श्रीदेवी से अपने प्यार का इजहार किया. बोनी कपूर ने श्रीदेवी को ऑफिशियली साल 1993 में प्रपोज किया.
फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के सेट पर बोनी खुद इस बात का ध्यान रखते थे कि श्रीदेवी को किसी तरह की परेशानी ना हो. इतना ही नहीं उन्होंने श्रीदेवी के लिए अलग मेकअप रूम भी अरेंज करवाया. इसके बाद श्रीदेवी बोनी के साथ कंफर्टेबल फील करने लगी थीं. इस समय तक बोनी श्रीदेवी को इतना पसंद करने लगे थे कि जब वो फिल्म ‘चांदनी’ की शूटिंग कर रही थीं तो बोनी उनसे मिलने स्विटजरलैंड गए.
बोनी पहले से शादीशुदा थे और वहां से वापस आने के बाद उन्होंने अपनी पहली पत्नी मोना को श्रीदेवी के बारे में बताया. उन्होंने मोना को बताया कि वो उनसे प्यार करते हैं. यह सच जानने के बाद वह टूट गई थीं. मोना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उम्र में बोनी मुझसे 10 साल बड़े थे. जब मेरी बोनी से शादी हुई तब मैं 19 साल की थी. मैं उन्हीं के साथ बड़ी हुई. हम दोनों की शादी को 13 साल हुए थे, तब मुझे पता चला कि मेरा पति किसी और से प्यार करता है.
मोना ने बताया, इसके बाद हमारे रिश्ते में कुछ नहीं बचा था और हम इस रिश्ते को एक और मौका नहीं दे सकते थे. क्योंकि श्रीदेवी एक बच्ची की मां बन चुकी थीं. दोनों ने 2 जून 1996 को शादी कर ली थी. 25 मार्च 2012 को कैंसर से मोना की मौत हो गई थी.