पहलगाम आतंकी हमले का भोपाल में विरोध,आतंकवाद का जलाया पुतला

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर राजधानी भोपाल में कई जगह विरोध प्रदर्शन देखने को मिले। भोपाल के चार बत्ती चौराहे पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं और बच्चियां भी मौजूद थीं। प्रदर्शन के दौरान आतंकवाद मुर्दाबाद मोदी जी 56 इंच का सीना दिखाना होगा के नारे लगाए गए। पक्ष-विपक्ष के नेता इस घटना की निंदा कर रहे हैं। वहीं जय हिंद सेना ने भारत माता चौराहे पर प्रदर्शन कर पाकिस्तान का पुतला फूंका, तो मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के कार्यालय के बाहर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनोवर पटेल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला जलाया।
पकिस्तान का पुतला जलाया गया
शहर के मुस्लिम समाज और वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सन्नवर पटेल द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में पकिस्तान का पुतला जलाया गया। इस दौरान उन्होने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हुए इस अप्रिय कृत ने पुरे देश को हिला कर रख दिया है, जिसकी भोपाल और देश का मुस्लिम समाज सख्त निंदा कर रहा है। इसके साथ हमें देश की सरकार पर पूरा विश्वास है की वह चुप नहीं बैठेगी और पाकिस्तान और इन आतंकवादियों के खिलाफ कोई न कोई कड़ा कदम ज़रूर उठाएगी।
सरकार आगे बढ़े और कार्रवाई करे
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि कल की घटना देश भर के लिए गमगीन पैगाम है। देश को यह दिन देखना पड़ेगा ऐसा हमने सोचा नहीं था। आज पूरा देश केवल एक मांग कर रहा है कि सरकार आगे बढ़े और कार्रवाई करे।
हम आपके साथ खड़े हैं दिखाइए 56 इंच का सीना
आरिफ मसूद ने कहा, पुलवामा के समय निष्पक्ष जांच हो गई होती तो यह घटना नहीं होती। पूरे देश को एक साथ खड़े होकर नफरत के खिलाफ आतंकवाद के खिलाफ ताकत से लड़ना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 56 इंच छाती की बात कही थी। विधायक ने कहा कि हम आपके साथ खड़े हैं, 56 इंच का छाती दिखाइए।
पहलगाम आतंकी हमले में अब तक 26 की मौत
आपको बता दें कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से करीब 6 किलोमीटर दूर बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। जिसमें अब तक 26 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मारे गए लोगों में दो विदेशी नागरिक भी शामिल है। जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हुए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने पहले नाम पूछा और फिर गोलियों से भून डाला।