पहलगाम आतंकी हमला: जान गंवाने वाले महाराष्ट्र के लोगों को 50 लाख मुआवजा और नौकरी देगी सरकार

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए महाराष्ट्र के छह लोगों के परिवार को राज्य सरकार ने 50 लाख मुआवजा और नौकरी देने का एलान किया है। इस बात की घोषणा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की है।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश का महौल है। इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए छह महाराष्ट्र निवासियों के परिवारों को राज्य सरकार द्वारा 50-50 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा। इसके साथ ही फडणवीस ने यह भी बताया कि सरकार इन पीड़ित परिवारों को नौकरी भी प्रदान करेगी।

बता दे कि बीते दिनों 22 अप्रैल मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिसमें अधिकतर पर्यटक थे। वहीं महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस की ओर से लिया गया यह फैसला कैबिनेट बैठक में आतंकवादी हमले में मारे गए नागरिकों के परिजनों को वित्तीय सहायता और रोजगार प्रदान करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे दुखद बताया। साथ ही राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ हर संभव सहयोग करेगी।

यूएन में भारत का बयान
उधर भारत ने संयुक्त राष्ट्र में कहा है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने एकजुटता दिखाई है, वह आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलेरेंस का सबूत है। संयुक्त राष्ट्र में भारत की उप-स्थायी प्रतिनिधि योजना पटेल ने कहा कि ‘पहलगाम आतंकी हमला, 26/11 के मुंबई हमले के बाद आम नागरिकों पर हुआ सबसे बड़ा आतंकी हमला है।

भारत दशकों से सीमापार आतंकवाद का पीड़ित रहा है और हम अच्छी तरह से समझ सकते हैं कि आतंकी घटनाओं का पीड़ितों, परिवारों और समाज पर क्या असर होता है।

Back to top button