पर्सनल प्लेन और लग्जरी कारों का है मालिक अनिल अंबानी का बेटा , रहते है लाइमलाइट से दूर

देश के बड़े बिजनेसमैन में शुमार अनिल अंबानी आज अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं । अनिल अंबानी ने 1991 में एक्ट्रेस टीना मुनीम से शादी की थी। अनिल अंबानी का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था इसलिए प्यार होने के बावजूद अनिल ने टीना से ब्रेकअप कर लिया था । हालांकि अनिल ने जैसे-तैसे अपने परिवार को इस रिश्ते के लिए राजी किया। अनिल और टीना के दो बेटे हैं । बड़े बेटे का नाम जय अनमोल अंबानी और छोटे बेटे का नाम जय अंशुल अंबानी है ….

अनिल अंबानी को कौन नहीं जानता लेकिन उनके बेटों के बारे में शायद ही किसी को कुछ पता हो । इसलिए आज अनिल अंबानी के जन्मदिन पर हम उनके बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी की बात करते हैं । इतनी अमीर फैमिली से होने के बावजूद अनमोल मीडिया में आना पसंद नहीं करते हैं । शायद यही वजह है कि उन्हें कोई नहीं जानता ।

अनमोल को साधारण जिंदगी जीना पसंद है और वो अपना ज्यादा समय परिवार के साथ बिताते हैं । अनिल अंबानी भी मीडिया फ्रेंडली नहीं हैं । जबकि उनके भाई मुकेश अंबानी अक्सर चर्चा में रहते हैं । मुकेश अंबानी के तीनों बच्चे ईशा, अनंत और आकाश बाहर निकलते ही सारी लाइमलाइम अपनी ओर खींच लेते हैं ।

वहीं अनिल अंबानी और उनके बच्चे मीडिया से दूसर रहना पसंद करते हैं । जय अनमोल का जन्म 12 दिसंबर 1991 में मुंबई में हुआ था । उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के जॉन कॉनन स्कूल से की । इसके बाद वो आगे की पढ़ाई करने के लिए यूके चले गए । अनमोल ने Warwick Business School से बीएससी किया ।

साइंस की पढ़ाई करने के साथ अनमोल का इंट्रेस्ट इकोनॉमिक्स में भी था । 18 साल की उम्र में ही अनमोल ने स्टॉक मार्केट में इनवेस्ट करना शुरू कर दिया था । पढ़ाई पूरी करने के बाद अनमोल ने रिलायंस म्यूचुअल फंड में दो महीने तक इंटर्नशिप की । 

साल 2017 की एनुअल जनरल मीटिंग में जय अनमोल को रिलायंस कैपिटल का एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया । तब जय ने अपनी पहली पब्लिक स्पीच दी थी । जो लोग अनमोल को जानते हैं, उनका कहना है कि अनमोल बहुत प्यार से बात करते हैं । अपने काम को पूरी लगन से करते हैं ।
अनमोल अपने दादा धीरूभाई अंबानी को अपना रोल मॉडल मानते हैं । अनमोल अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बिल्कुल बात नहीं करते । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनमोल को खाना बहुत पसंद है और वो शराब-सिगरेट को हाथ भी नहीं लगाते । अनमोल एक लग्जरी लाइफ जीते हैं ।
अनमोल के पास कई लग्जरी कार और पर्सनल एयक्राफ्ट है । कार कलेक्शन में अनमोल के पास Rolls Royce Phantom, Lamborghini Gallardo, Mercedes Benz S-Class, Mercedes GLK350, Range Rover Vogue, Toyota Fortuner, और Lexus SUV हैं । अनमोल की कमाई की बात करें तो उनकी नेट वर्थ 20 हजार करोड़ है ।