पर्स में रखी ये चीज इंसान को जल्द कर देती हैं कंगाल, सभल जाए वरना…

वास्तु के अनुसार कुछ चीज़ो का निषेध करना या उनकी जगह को बदलना हमरी उन्नति के लिए बहुत  जरूरी होता है। अगर पैसों की बात की जाए तो इनमें से कुछ चीज़ों को तो पर्स से बाहर ही कर देना चाहिए क्योंकि इन चीज़ों से आस-पास निगेटिव ऊर्जा बढ़ती है साथ ही आपको पैसों के मामले में नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।
पर्स में न रखें ये चीज:
अपने पर्स में कभी भी भूलकर कटे-फटे नोट, कोई फटी फोटो या खराब कागज़ नहीं रखने चाहिए। इससे पैसों की अर्थप्राप्ति में रुकावटें आती है और कंगाली छाने का खतरा बढ़ाती है।
आपका पर्स जितना साफ-सुथरा और व्यवस्थित होगा और उसके अंदर रखी चीज़ें जितने सलीके से रखी होंगी उतना ही अच्छा रहता है।
यदि आप पर्स में एक लक्ष्मी माता की कागज की फोटो रखते है  और समय-समय पर इसे चेंज करते रहते है, तो इससे आपका पर्स कभी खाली नहीं रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button