परिनिर्वाण दिवस: दलित प्रेरणा स्थल पर उमड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़

डॉ. भीमवराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आज दलित प्रेरणा स्थल में बड़ी तादाद में लोगों के पहुंच रहे हैं। इसे देखकर यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए 16 अस्थायी पार्किंग बनाई गई हैं। साथ ही कई स्थानों पर डायवर्जन भी लागू किया गया है। इसके बाद भी शहर में जाम की स्थिति बन सकती है।

सेक्टर-95 में बने राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल में होने वाले आयोजन के लिए पुलिस-प्रशासन तक अलर्ट मोड पर है। आयोजन में बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार शनिवार को सुबह नौ बजे आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे। इनके आगमन से पूर्व अलग-अलग जनपदों से जुटने वाले पचास हजार कार्यकर्ता की आमद शुरू हो जाएगी।

आयोजन से पूर्व पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम भी मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा ले चुकी है। शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के लिए कई डायवर्जन भी लागू किया गया है। साथ ही हर श्रेणी के भारी वाहनों का प्रवेश भी आयोजन स्थल के पास से गुजर रहे मार्ग पर वर्जित किया गया है।

यहां लागू रहेगा डायवर्जन
दिल्ली से आने वाले वाहन डीएनडी एक्सप्रेसवे से होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर जा सकते हैं।
नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रसेवे का उपयोग करने वाले वाहन मॉडल टाउन से एनएच-24 पर पर जा सकेंगे।
ग्रेनो को जाने वाले वाहन किसान चौक के रास्ते से गुजरेंगे।
मयूर विहार जाने वाले वाहन रजनीगंधा चौक सेक्टर-15 से होकर जाएंगे।
नोएडा-ग्रेनो की ओर से आने वाले वाहनों को सेक्टर-18 के गोलचक्कर से निकाला जाएगा।
डीएनडी से ग्रेनो जाने वाले वाहन अट्टा पीर चौक और सेक्टर-37 से होकर गुजरेंगे।
परी चौक से दिल्ली जाने वाले वाहन सेक्टर 60-62 मॉडल टाउन से होकर गुजरेंगे।
डीएनडी की ओर जाने वाले वाहनों को रजनीगंधा चौक से निकाला जाएगा।

जानें कहां पार्क कर सकेंगे वाहन
सेक्टर 94 में पुस्ता मार्ग, जिंदल फार्म हाउस, पुस्ता मार्ग के पास खाली प्लॉट, एमिटी यूनिवर्सिटी के गेट नंबर पांच और यूनिवर्सिटी के किनारे, मयूर स्कूल, असगरपुर मार्ग पर पार्किंग, बॉटनिकल गार्डन के पास बनी मल्टीलेवल पार्किंग, गार्डन गलेरिया से गेट नंबर एक से प्रवेश पर बनी पार्किंग, फिल्म सिटी सेक्टर-16ए में बनी अंडरग्राउंड पार्किंग, महामाया बालिका इंटर कॉलेज, सेक्टर-14ए में चिल्ला रेड लाइट के पास, फिल्म सिटी सेक्टर16ए में एपीजे स्कूल परिसर, राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल के गेट नंबर एक में वीआईपी पार्किंग, चिल्ला रेड लाइट शनि मंदिर से पक्षी विहार तक, डीएनडी टोल के पास, फिल्म सिटी सेक्टर 16ए परिसर के अंदर।

सुरक्षा बल की तैनाती
डीसीपी नोएडा प्रवीन रंजन सिंह ने महापरिनिर्वाण दिवस के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था पर बताया कि आज राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर कार्यक्रम के चलते भारी माल वाहनों को डायवर्ट किया गया है। अन्य वाहनों का डायवर्सन भीड़ को देखते हुए जरूरत के अनुसार किया जाएगा। पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button