‘पद्मावती के राजा’ की पत्नी के पास 1 लाख रुपए का पर्स, महारानी जैसे हैं इनके शौक

शाहिद कपूर की लेडी लव मीरा राजपूत किसी हीरोइन से कम नहीं हैं। मीरा का ड्रेसिंग सेंस और उनका कॉन्फिडेंस ये बताता है कि उनमें भी स्टार वाली बात है। अक्सर मीरा पति शाहिद के साथ किसी इवेंट या जिम जाते हुए नजर आती हैं। मीरा कई लोगों के लिए फैशन आइडल बन चुकी हैं।
मीरा के कपड़ों की बात करें तो उनकी वॉर्डरोब में मनीष मल्होत्रा और अनीता डोंगरी का कलेक्शन शामिल है। हाल ही में मीरा एक ब्लैक कलर का स्टाइलशि बैग लेकर एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई थीं। उनके साथ बेटी मीशा भी थी।







