पद्मश्री अवॉर्ड के लिए चुने जाने पर शंकर महादेवन ने कहा- ‘मैं बहुत खुश हूं’

भारत रत्न के साथ ही पद्म विभूषण, पद्मभूषण और पद्मश्री पुरस्कार की घोषणा शुक्रवार को कर दी गई. देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों शामिल 4 लोगों पद्म विभूषण, 14 हस्तियों को पद्म भूषण और 94 को पद्मश्री अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा. पद्म अवॉर्ड के लिए बॉलीवुड जगत से भी नाम हैं. इस सूचि में बॉलीवुड से मशहूर दिवंगत अभिनेता कादर खान, अभिनेता मनोज बाजपेयी, मशहूर गायक शंकर महादेवन और कोरियोग्राफर व फिल्ममेकर प्रभुदेवा के नाम शामिल हैं.पद्मश्री अवॉर्ड के लिए चुने जाने पर शंकर महादेवन ने कहा- 'मैं बहुत खुश हूं'

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार पद्मश्री अवॉर्ड के लिए चुने जाने पर शंकर महादेवन ने कहा है कि वह काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पद्मश्री अवॉर्ड के लिए चुने जाने पर वह बेहद खुश हैं. पद्म पुरस्कारों के लिए चुनी गई मनोरंजन जगत की जानी मानी हस्तियों की सूची इस प्रकार है-

पद्म विभूषण
तीजन बाई, लोक कला छत्तीसगढ़

पद्म भूषण
बुधादित्य मुखर्जी, कला-संगीत-सितार, पश्चिम बंगाल
मोहनलाल विश्वनाथन नैयर, कला-अभिनय-फिल्म, केरल

पद्म श्री
कादर खान (मरणोपरांत-विदेशी), कला, कनाडा
शंकर महादेवन नारायण, कला-गायन-फिल्म, महाराष्ट्र
मनोज बाजपेयी, कला-अभिनय-फिल्म, महाराष्ट्र
प्रभु देवा, कला-नृत्य, कर्नाटक
राजेश्वर आचार्य, कला-गायन-हिंदुस्तानी, उत्तर प्रदेश
प्रीतम भारतवान, कला-गायन-लोक, उत्तराखंड
स्वपन चौधरी, कला-संगीत-तबला, पश्चिम बंगाल
दिन्यार कॉन्ट्रैक्टर, कला-अभिनय-थिएटर, महाराष्ट्र
थंगा दारलोंग, कला-संगीत-बांसुरी, त्रिपुरा
जोरावर सिंह जाधव, कला-नृत्य-लोक,गुजरात
के जी जयन, कला-संगीत-भक्ति, केरल
वामन केंद्रे, कला-अभिनय-थिएटर, महाराष्ट्र
नर्तकी नटराज, कला-नृत्य, तमिलनाडु
श्री अनूप राजन पांडे, कला-संगीत छत्तीसगढ़
आनंदन शिवमणि, कला-संगीत, तमिलनाडु
राजीव तारानाथ, कला-संगीत, सरोद, कर्नाटक

Back to top button