UP: पत्नी ने की घर में टॉयलेट की मांग, पति ने दी खौफनाक सजा

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक शख्स अपनी पत्नी के रोज घर में टॉयलेट की मांग करने से इस कदर नाराज हुआ कि इसका अंजाम खूनी मंजर तक पहुंच गया। उसने अपने पत्नी का गला रेत कर कत्ल कर डाला। इसके बाद शव कमरे में छोड़ वह बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया।

अभी अभी: पीएम मोदी ने पूरे हिन्दुस्तान के लिए कर दिया ये बड़ा काम, जो किसी ने सोचा भी…

UP: पत्नी ने की घर में टॉयलेट की मांग, पति ने दी खौफनाक सजा
 
कमरे के बाहर उसके बच्चों को रोता-बिलखता देख वहां से गुजरने वाले लोग पहुंचे तो उन्होंने वहां पर खून देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस अब पति को तलाश रही है। मोहल्ला ताड़ो वाली बगिया निवासी कासिम का निकाह चार साल पहले अलीगढ़ के थाना आकराबाद के मोहल्ला शीशग्रान निवासी नाजरिन के साथ हुआ था।

उसके दो बेटियां हैं जिनमें से एक तीन साल की और दूसरी एक साल की है। कासिम चूड़ी छंटाई का काम करने वाला कासिम पिता से अलग होकर पत्नी नाजरिन के साथ कालू बाबू का कब्रिस्तान अजमेरी गेट के पास प्लाट में बने एक कमरे में रहता है।

बगल में ही गड्ढा खोदकर अस्थाई टॉयलेट बना लिया

टॉयलेट नहीं होने पर नाजरिन ने प्लाट के बगल में ही गड्ढा खोदकर अस्थाई टॉयलेट बना लिया। वह कासिम से टॉयलेट को पक्का बनवाने के लिए कहती रहती थी। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद भी होता था। शुक्रवार को भी पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। नाजरिन झगड़े की शिकायत करने थाने भी गई थी। 

दोपहर बाद लौटने पर कासिम ने नाजरिन की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। जानकारी मिलने पर पुलिस शाम पांच बजे पहुंची और ताला तोड़कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सीओ सिटी ओमकार यादव का कहना है कि कासिम की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उससे पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा। 

Back to top button