पत्नी को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में 2 माह जेल में रहा पति, बाहर आते ही दे दी जान

  • अमृतसर. मकबूल पुराइलाके में दो महीने पहले नवप्रीत कौर महिला ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में थाना मकबूलपुरा पुलिस ने मृतका के पति बिक्रमजीत सिंह और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया जेल भेज दिया गया।
    पत्नी को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में 2 माह जेल में रहा पति, बाहर आते ही दे दी जान
     
    करीब दो महीने तक जेल में रहने के बाद 25 जुलाई को बिक्रमजीत सिंह जमानत पर घर वापस आया, लेकिन वह इस पूरे घटनाक्रम से इतना ज्यादा आहत हुआ कि वीरवार रात को उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया मौका पाकर फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला भी समाप्त कर ली। सूचना मिलने थाना मकबूलपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पोस्टमार्टम करवा परिवार को सौंप दी है।
     
    21 मई को बिक्रमजीत की पत्नी नवप्रीत ने की थी आत्महत्या
    मृतक विक्रमजीत सिंह कुछ महीने पहले ही विदेश से लौटा था। 4 फरवरी 2017 को नवप्रीत कौर निवासी हरिपुरा की बिक्रम के साथ शादी हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही नवप्रीत कौर को परेशान किया जाना शुरू हो गया। उसे किसी किसी बात पर ताने मारे जाते थे। बिना कारण ही झगड़ा कर मारपीट की जाती रहती। इस संबंधी उसने अपने परिवार को भी बताया था, लेकिन हर बार-बार समझाने के बाद बात खत्म हो जाती, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज आए। 21 मई 2017 की रात को भी बिक्रमजीत ने नवप्रीत के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा किया।
     
    करीब 10 बजे नवप्रीत ने झगड़ा होने की सूचना अपनी मां को भी दी थी। इसके बाद करीब 11.30 बजे विक्रम और उसके परिवार वालों ने नवप्रीत के परिवार वालों को फोन कर बोला कि उनकी लड़की की हालत ठीक नहीं है। वह अस्पताल में दाखिल है। परिवार तुरंत मौके पर पहुंचा और देखा कि नवप्रीत कौर की मौत हो चुकी थी। विक्रम का कहना था कि मृतका ने सुसाइड किया है। मौके पर पुलिस पहुंची और नवप्रीत कौर की मां के बयानों पर विक्रमजीत उसके मां-बाप के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस ने बिक्रमजीत को पकड़ कर जेल भेज दिया, जो कि 25 जुलाई को ही जमानत पर बाहर आया था।
     
     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button