पटना एयरपोर्ट को फिर बम से उड़ाने की धमकी

एयरपोर्ट डायरेक्टर को शुक्रवार रात करीब 9:50 बजे एक मेल प्राप्त हुआ, जिसमें धमकी दी गई थी। मेल का स्रोत मेल आईडी बताया गया है। जैसे ही यह सूचना एयरपोर्ट प्रशासन को मिली, हड़कंप मच गया।

पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी में एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन समेत पूरे परिसर को उड़ाने की बात कही गई, जिससे देर रात प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में अफरातफरी मच गई।

एयरपोर्ट डायरेक्टर को शुक्रवार रात करीब 9:50 बजे एक मेल प्राप्त हुआ, जिसमें धमकी दी गई थी। जैसे ही यह सूचना एयरपोर्ट प्रशासन को मिली, बम स्क्वायड और सुरक्षा बलों को तुरंत अलर्ट किया गया, और हवाई अड्डे के चप्पे-चप्पे की गहन तलाशी ली गई।

एयरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बम धमकी मूल्यांकन समिति (BTAC) की बैठक शुक्रवार रात 10:05 बजे बुलाई। यह बैठक पटना एयरपोर्ट के प्रशासनिक भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की गई। लगभग एक घंटे की समीक्षा के बाद रात 11 बजे समिति ने इस धमकी को ‘गैर-विशिष्ट’ करार दिया, लेकिन सभी हितधारकों को सतर्क रहने और आवश्यक सुरक्षा उपायों को सख्ती से अपनाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से हवाई अड्डा थाने में इस संबंध में केस दर्ज कराया गया है। इसके बाद पटना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल की मदद ली जा रही है, ताकि मेल भेजने वाले की पहचान की जा सके।

गौरतलब है कि इससे पहले 30 जून को भी पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, हालांकि उस वक्त भी सुरक्षा जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई थी। एक बार फिर इस तरह की धमकी ने एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button