पंजाब में लाैटा घने कोहरे का दाैर: ओलावृष्टि व बारिश ने बढ़ाई ठंड

विभाग के मुताबिक 30 जनवरी की रात से पंजाब में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके असर से पंजाब में 31 जनवरी से चार दिन तक बारिश का मौसम रहेगा। खास तौर से एक फरवरी को मौसम ज्यादा खराब रहेगा और इस दिन 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ बारिश होगी।

पंजाब में ओलावृष्टि व तेज हवाओं के साथ बारिश से ठंड बढ़ गई है। पंजाब के अधिकतम तापमान में 3.1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। इससे अब यह सामान्य से 4.9 डिग्री नीचे पहुंच गया है। प्रमुख तौर से पटियाला में 29.0 एमएम, लुधियाना में 16.0 एमएम, पठानकोट में 12.0 एमएम, रूपनगर में 10.0 एमएम की बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने आज भी पंजाब में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है। साथ ही आने वाले तीन दिनों के लिए पंजाब में कईं जगहों पर शीत लहर चलने व साथ में घना कोहरा पड़ने का येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।

विभाग के मुताबिक 30 जनवरी की रात से पंजाब में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके असर से पंजाब में 31 जनवरी से चार दिन तक बारिश का मौसम रहेगा। खास तौर से एक फरवरी को मौसम ज्यादा खराब रहेगा और इस दिन 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ बारिश होगी। इससे आने वाले दिनों में पंजाब में ठंड का सितम और बढ़ने की संभावना है। तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की कमी दर्ज की जा सकती है।

पंजाब में सबसे अधिक 18 डिग्री का पारा बठिंडा का रहा, वहीं अमृतसर का अधिकतम पारा 14.6 डिग्री, लुधियाना का 16.0 डिग्री, पटियाला का 14.4 डिग्री, पठानकोट का 16.2 डिग्री, गुरदासपुर का 16.0 डिग्री, होशियारपुर का 15.1 डिग्री, फरीदकोट का 17.9 डिग्री, रूपनगर का 16.0 डिग्री दर्ज किया गया। पंजाब के न्यूनतम तापमान में 3.6 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। यह सामान्य से 3 डिग्री ऊपर बना है। सबसे कम 7.7 डिग्री का पारा लुधियाना का दर्ज किया गया। अमृतसर का न्यूनतम पारा 10.3 डिग्री, पटियाला का 9.2 डिग्री, एसबीएस नगर का 9.7 डिग्री, रूपनगर का 10.9 डिग्री दर्ज किया गया।

अमृतसर एयरपोर्ट से बंगलुरु और श्रीनगर रूट की फ्लाइट रद्द
श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बुधवार को कुछ घरेलू उड़ानों का संचालन प्रभावित रहा। जानकारी के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस की अमृतसर–बेंगलुरु उड़ान (IX-1975) को आज रद्द कर दिया गया। रद्द होने के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। एयरलाइन की ओर से यात्रियों को रिफंड अथवा वैकल्पिक उड़ान की सुविधा के बारे में सूचित किया गया।

इसके अलावा अमृतसर–श्रीनगर और श्रीनगर–अमृतसर सेक्टर की उड़ानों पर भी असर देखा गया। उपलब्ध जानकारी के अनुसार इंडिगो की अमृतसर से श्रीनगर जाने वाली उड़ान (6E-6164) आज रद्द रही। वहीं, श्रीनगर से अमृतसर आने वाली इंडिगो की एक उड़ान भी निरस्त होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि श्रीनगर में खराब मौसम और बर्फबारी के चलते इन उड़ानों के संचालन पर प्रभाव पड़ा। इसके साथ ही अमृतसर एयरपोर्ट से संचालित कुछ अन्य घरेलू उड़ानें निर्धारित समय से देरी से रवाना हुईं, जबकि अधिकांश अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन सामान्य रहा।

एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले संबंधित एयरलाइन की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या एयरपोर्ट हेल्पडेस्क से अपनी उड़ान की ताज़ा स्थिति अवश्य जांच लें।

Back to top button