पंजाब को दहलाने की साजिश: तरनतारन में मिला हैंड ग्रेनेड, वर्षों से खड़े कंडम ट्रक के पास मिला बम

पंजाब के तरनतारन में हैंड ग्रेनेड मिला है। यह हैंड ग्रेनेड एक बंद पड़ी फैक्टरी में वर्षों से खड़े कंडम ट्रक के पास मिला है। पुलिस ने इसे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा पंजाब को दहलाने की साजिश रची जा रही है। मंगलवार को खडूर साहिब के गांव ठरु स्थित वर्षों से वीरान पड़ी केमिकल फैक्टरी से हैंड ग्रेनेड मिला है। समझा जा रहा है कि इसको कुछ दिन पहले ही यहां रखा गया था। सूचना मिलने से 40 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा और हैंड ग्रेनेड को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जिला तरनतारन के गांव ठरु स्थित चौधरी फलौर मिल के साथ वाले प्लाट में करीब 15 वर्ष पहले अमृतसर के उद्योगपति द्वारा केमिकल फैक्टरी लगाई गई थी। जो बाद में बंद हो गई। फैक्टरी परिसर में वर्षों से एक कंडम ट्रक खड़ा है। साथ लगती चौधरी फलौर मिल के कर्मियों ने सफाई करने के बाद कूड़ा कर्कट फेंकने के लिए उक्त खाली प्लाट पर आए थे। कंडम हालत में खड़े ट्रक के साथ प्लास्टिक के बैग में उन्होंने बम नुमा वस्तु देखी। फैक्टरी कर्मी जतिंदर सिंह, हरपाल सिंह, मुकेश कुमार, बिक्रम सिंह ने फैक्टरी मालिक हेमंत कुमार को सूचित किया।

हेमंत कुमार ने जब पुलिस को सूचित किया तो करीब 40 मिनट के बाद (दोपहर 2.10 बजे) थाना सिटी प्रभारी रंजीत सिंह, एएसआइ गुरप्रीत सिंह पहुंचे। इतनी देर में पता चला कि प्लास्टिक के उक्त बैग में हरे रंग का हैंड ग्रेनेड है। जिस पर बकायदा पिन लगी है। समझा जा रहा है कि पंजाब में गड़बड़ी करवाने के उदेश्य से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ द्वारा ड्रोन के माध्यम से उक्त हैंड ग्रेनेड भेजा गया था। एसएसपी दीपक पारिक का कहना है कि बम रोधक टीम ने मौके पर पहुंचकर हैंड ग्रेनेड अपने कब्जे में ले लिया है। थाना सिटी में केस दर्ज करके पैरवाई की जा रही है।

सात अगस्त को जम्मू-कश्मीर-राजस्थान राष्ट्रीय मार्ग स्थित कस्बा नौशहरा पन्नूआं के पास सड़क किनारे एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने दो किलो आईईडी बरामद की थी। इस बाबत जांच में सामने आया था कि आईएसआई से संबंधित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआइ) के आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा व लखबीर सिंह लंडा द्वारा आतंकी वारदात को अंजाम दिलाने के लिए उक्त आईईडी भिजवाकर नए मॉड्यूल को टारगेट दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button