पंक्चर हुई बाइक तो शख्स ने देखा टायर, उसमें से फंसी निकली सोने की अंगूठी

दरअसल वीडियो की शुरुआत में एक शख्स अपनी बाइक के पास खड़ा नजर आता है, उसकी बाइक का टायर पंक्चर हो चुका होता है। वह नीचे झुककर ध्यान से टायर को देखने लगता है ताकि पता चल सके कि आखिर पंचर किस वजह से हुआ।
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे-ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोग दंग रह जाते हैं। कुछ वीडियो हंसाते हैं तो कुछ सोचने पर मजबूर कर देते हैं। इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा ही मजेदार वीडियो छाया हुआ है, जिसमें एक शख्स की बाइक पंक्चर हो जाती है, लेकिन जब वह वजह जानता है तो खुद अपनी हंसी नहीं रोक पाता। यह वीडियो इतना दिलचस्प है कि जिसने भी देखा वह मुस्कुराए बिना नहीं रह पाया। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल वीडियो की शुरुआत में एक शख्स अपनी बाइक के पास खड़ा नजर आता है, उसकी बाइक का टायर पंक्चर हो चुका होता है। वह नीचे झुककर ध्यान से टायर को देखने लगता है ताकि पता चल सके कि आखिर पंक्चर किस वजह से हुआ, उसे लगता है कि शायद हमेशा की तरह कोई कील या कांच का टुकड़ा टायर में घुस गया होगा, लेकिन जब वह टायर से फंसी चीज को निकालने की कोशिश करता है तो जो चीज उसके हाथ लगती है, उसे देखकर वह हैरान रह जाता है।
टायर में फंसी सोने की अंगूठी
टायर में कील या कांच नहीं, बल्कि एक सोने की चमचमाती अंगूठी फंसी होती है। कुछ पल के लिए वह समझ ही नहीं पाता कि आखिर यह कैसे हुआ फिर वह अंगूठी को निकालकर कैमरे की तरफ दिखाता है और खुद भी हंसने लगता है। यह नजारा देखने वाले हर व्यक्ति के चेहरे पर भी हंसी ला देता है। वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही लोगों ने उस पर मजेदार कमेंट्स करने शुरू कर दिए। किसी यूजर ने लिखा, “भाई की तो किस्मत पंक्चर में भी चमक गई।” तो किसी ने मजाक में कहा, “ऐसे पंक्चर हर किसी को नहीं मिलते।” वहीं एक यूजर ने लिखा, “अगर हर बार टायर ऐसे पंक्चर होंगे तो मैं तो रोज पंक्चर करवाऊंगा।”
वीडियो पर लोगों ने जताया शक
हालांकि, कुछ लोगों को वीडियो पर यकीन नहीं हुआ, उन्होंने शक जताया कि हो सकता है अंगूठी असली न हो और यह वीडियो सिर्फ मजाक के लिए बनाया गया हो फिर भी ज्यादातर लोगों ने इस अनोखी घटना का खूब आनंद लिया। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और लगातार शेयर भी कर रहे हैं, जिसने भी इसे देखा वह या तो हंस पड़ा या फिर बोला, “किस्मत हो तो ऐसी”। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह वीडियो कहां का है, लेकिन इतना जरूर है कि इस वीडियो ने सभी का ध्यान खींच लिया है।





