नोएडा में स्कूल की दीवार ढहने से 2 छात्रों की मौत, कई घायल, आधा दर्जन घायल

नोएडा के सलारपुर गांव से सोमवार की सुबह एक बेहद दर्दनाक खबर बाहर आई. सुबह साढ़े दस बजे किसी ने फोन करके पुलिस को बताया कि सलारपुर गांव में एक स्कूल की दिवार गिर गई है, और उसके नीचे कई बच्चे दब गए हैं. हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई है.

खबर मिलते ही मौके पर पुलिस, फायर और नोएडा के शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारी और डीएम पहुंच गए. उस वक्त तक गांव के लोग मलबे के नीचे दबे बच्चों को निकालने में जुटे थे, और इन लोगों ने कुछ बच्चों को निकाल भी लिया था. प्रशासन की मदद से मलबे में दबे बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक दो बच्चों की सांसें थम चुकी थी.

पुलिस के मुताबिक तीन बच्चों को गंभीर चोट है, बाकी बच्चों को मामूली चोटे थी, इसके बाद पुलिस ने जब जांच शुरु की तो पता लगा कि के एम पब्लिक स्कूल बिना किसी मान्यता के चल रहा थी. स्कूल पहुंचे बेसिक शिक्षा अधिकारी बालमुंकुद ने बताया कि करीब साल भर पहले इस स्कूल की मान्यता रद्द कर दी गई थी, यानी की सरकारी कागजों में ये स्कूल बंद हो चुका था, फिर भी ये स्कूल चल रहा था, और सोमवार के दिन छोटे बच्चों का परीक्षा का दिन था. इसलिए इन्हें दीवार के साथ लाइन से बिठा दिया गया था.

बड़ा हादसा: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित होकर पलटी बस, 12 यात्री हुए घायल

दीवार के सहारे जो बच्चे बैठ कर परीक्षा दे रहे थे उन्हीं में 11 साल का भूपेंद्र भी था. भूपेंद्र के पिता का कहना है कि अभी कुछ महीने पहले की उन्होंने सरकारी स्कूल से निकाल कर अपने बेटे को इस स्कूल अच्छी पढ़ाई की चाहत से यहां भर्ती किया था.

पुलिस के मुताबिक स्कूल की दीवार भी बेहद खराब हालत में थी, एक ईंट की इस दीवार की बगल वाली दीवार तो पूरी मिट्टी की बनी थी, और उसमें रेत भरा था, उस रेत को हटाने का काम सोमवार को जेसीबी की मदद से किया जा रहा था, पुलिस के मुताबिक हादसे की यही वजह है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के आदेश दे दिया है. उन्होंने गौतम बुद्ध नगर जिले के जिला मजिस्ट्रेट से पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया. साथ ही घायलों को मेडिकल सुविधाएं दिलाने का ऐलान किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button