नोएडा एयरपोर्ट: 15 दिसंबर से शुरू होंगी जेवर से उड़ानें… तैयारी शुरू

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार है। नोएडा एयरपोर्ट अथॉरिटी लिमिटेड (नायल) 15 दिसंबर से कार्गो के साथ यात्रियों की आवाजाही के लिए घरेलू उड़ान सेवा शुरू करने की योजना पर काम कर रहा है। इसके लिए जरूरी एयरोड्रम लाइसेंस के अलावा ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बकास) से सुरक्षा एनओसी भी एयरपोर्ट को अगले 15 से 20 दिन में मिल जाएगी।

नायल के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद कमर्शियल ऑपरेशन की तारीख प्रस्तावित कर दी गई है। सुरक्षा बंदोबस्त का सत्यापन कर एनओसी देने के लिए बकास से संपर्क किया गया है। सभी जरूरी निरीक्षण और निर्देश का पालन यहां करा दिया गया है। सुरक्षा बंदोबस्त के मॉक ट्रायल भी यहां कराए जा चुके हैं।

साथ ही, नेशनल सिविल एविएशन अथॉरिटी (एनसीएआई) से भी सैद्धांतिक सहमति एयरोड्रम लाइसेंस के लिए बन गई है। पिछले दिनों इसके लिए इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन (आईसीएओ) की ओर से तय मानकों काे पूरा कर यहां कैलिब्रेशन टेस्ट कराए जा चुके हैं।

अधिकारियों का कहना है कि एयरपोर्ट के शुभारंभ के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं। एयरपोर्ट पर काम 15 नवंबर तक पूरे हो जाएंगे जैसा कि मुख्यमंत्री के निरीक्षण के समय तय हुआ था। साथ ही शुभारंभ के लिए भी तैयारियां यहां शुरू करा दी गई हैं। जनसभा स्थल को जहां ठीक कराया जा रहा है। एयरपोर्ट तक पहुंचने वाली सड़कों को भी दुरुस्त कराया जा रहा है।

पहली उड़ान के लिए मंथन
नायल अब एयरलाइंस कंपनियों के साथ मंथन कर रहा है कि पहले कहां की फ्लाइट शुरू की जाए। अभी प्रथमिकता में लखनऊ, वाराणसी के अलावा बंगलूरू को रखा गया है। इसके अलावा मुंबई, हैदराबाद, गोरखपुर, अयोध्या के लिए भी नोएडा एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू हो सकती हैं। कमर्मियल ऑपरेशन शुरू करने के लिए सेवा प्रदाता कंपनियों को भी निर्देश दिए जा चुके हैं। इसमें लगेज मैनेजमेंट के अलावा ग्राउंड क्रू, लाउंज टीम की सुविधा देने वाली कंपनियां शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button