नीरू ने दौड़ में जीता स्वर्ण पदक, फिर भी नहीं बन पाई यूपी टीम का हिस्सा

यूपी स्टेट चैंपियनशिप में 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने के बाद भी अंतरराष्ट्रीय धाविका नीरू पाठक राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए यूपी टीम का हिस्सा नहीं बन पाईं। उन्हें बड़ा ही अरमान था कि वह अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश के लिए न सिर्फ दौड़ेंगी, बल्कि स्वर्ण पदक भी जीतेंगी। इसके लिए उन्होंने दिल्ली छोड़ दिया था।

छह साल पहले नीरू पाठक अलीगढ़ छोड़कर दिल्ली अभ्यास करने चली गई थीं और दिल्ली की ओर से दौड़ने लगीं। एएफआई से एनओसी मिलने के बाद 29 व 30 जुलाई को यूपी स्टेट चैंपियनशिप, लखनऊ में नीरू ने 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। उन्हें पूरी उम्मीद थी कि वह 20 से 23 अगस्त तक चेन्नई में होने वाली 64वीं सीनियर इंटर स्टेट राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। लेकिन जब यूपी की टीम बनी तो उसमें उनका नाम नहीं था। टीम में न चुने जाने पर नीरू को झटका लगा है।

नियमानुसार स्वर्ण पदक जीतने वाले का नाम प्रदेश की टीम में होता है। इतना ही नहीं अलीगढ़ के संदीप चौधरी का नाम भी यूपी टीम में नहीं है। उन्होंने भी 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था। अलीगढ़ से हैमर थ्रो में श्रुति का नाम यूपी टीम में है लेकिन वह अलीगढ़ की नहीं हैं। श्रुति किसी और जिले की रहने वाली है। इसे लेकर भी चयन पर सवाल उठ रहे हैं।
स्वर्ण पदक जीतने के बाद भी नीरू पाठक का नाम यूपी टीम में नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी शिकायत एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्लानिंग कमेटी के चेयरमैन डॉ. ललित भनोट से की है। चयन समिति के अधिकारियों में मिलकर नीरू की इंट्री की गुहार लगाऊंगा। – शमशाद निसार आजमी, कार्यवाहक अध्यक्ष, यूपी एथलेटिक्स संघ

ये रही उपलब्धियां
2018 में जिला स्तर पर 100 मीटर में रजत पदक
2019 में जिला स्तर पर 100, 200 मीटर व लंबी कूद में स्वर्ण पदक
2019 में कानपुर स्टेट में 100 मीटर में कांस्य पदक
2019 में तिरुपति नेशनल में यूपी का प्रतिनिधित्व करते हुए 200 मीटर में स्वर्ण व 100 मीटर में रजत पदक
2022 में दिल्ली स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक
2023 में दिल्ली स्टेट एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक के साथ राष्ट्रीय एथलेटिक्स के लिए क्वालिफाई
19वीं नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में 400 मीटर रेस 52.85 सेकंड में दौड़कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया, जो अब तक बरकरार है
63वीं सीनियर इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप, पंचकूला (हरियाणा) में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन।
साउथ एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर और 4 गुणा 400 मीटर रिले में स्वर्ण, 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक
जुलाई 2025 में यूपी स्टेट चैंपियनशिप लखनऊ में 200 मीटर में स्वर्ण पदक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button