नीमराणा के घीलोट में प्लास्टिक फैक्टरी में लगी भीषण आग

कोटपुतली-बहरोड़ जिले के नीमराना स्थित घीलोट औद्योगिक क्षेत्र की सांखला इंडस्ट्रीज में शनिवार शाम करीब 4 बजे भीषण आग लग गई। यह फैक्टरी प्लास्टिक दाना निर्माण का कार्य करती है। आग इतनी तीव्र थी कि चंद मिनटों में ही फैक्ट्री की पूरी यूनिट इसकी चपेट में आ गई। चारों ओर काले धुएं का घना गुबार छा गया, जो कई किलोमीटर दूर तक आसमान में साफ नजर आया।

आग लगते ही फैक्टरी में अफरा-तफरी मच गई। अंदर काम कर रहे दर्जनों मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही नीमराना, बहरोड़ और घीलोट से दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। आग की तीव्रता को देखते हुए आसपास की कई फैक्ट्रियों को एहतियातन खाली करा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। मौके पर मौजूद कई लोग मोबाइल से वीडियो बनाते नजर आए, जिससे बचाव कार्यों में बाधा उत्पन्न हुई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मांडण थाना प्रभारी रामकिशोर शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को हटाया गया।

प्रशासनिक अधिकारी और दमकल विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट या किसी रासायनिक प्रतिक्रिया के कारण लगी हो सकती है।

फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आर्थिक नुकसान करोड़ों रुपये में आंका जा रहा है। फैक्टरी में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ मौजूद होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दमकल कर्मियों द्वारा आग बुझाने का कार्य देर शाम तक जारी था।

Back to top button