नीतीश पर लालू का कटाक्ष, कहा- बिजली जाने पर अभी भी पड़ती है लालटेन की जरूरत

पटना : बहुचर्चित चारा घोटाले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. लालू ने कहा है कि बिजली जाने पर अभी भी ‘लालटेन’ जलाने की जरूरत पड़ती है. आरजेडी अध्यक्ष ने ट्वीट किया, “नीतीश बोलते हैं कि अब ‘लालटेन’ की जरूरत नहीं है, लेकिन यह नहीं जानते कि बिजली जाने पर तो लालटेन जलाना पड़ता ही है.”नीतीश पर लालू का कटाक्ष, कहा- बिजली जाने पर अभी भी पड़ती है लालटेन की जरूरत

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सार्वजनिक मंचों से कई बार कटाक्ष करते हुए कह चुके हैं कि बिहार के हर घर तक बिजली पहुंच गई है और अब यहां ‘लालटेन’ की जरूरत नहीं है. ज्ञात हो कि आरजेडी का चुनाव चिन्ह लालटेन है.

लालू ने जेडीयू के चुनाव चिन्ह को लेकर भी कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, “अब कोई नीतीश को समझाए कि उसका निशान ‘तीर’ तो द्वापर युग में ही खत्म हो गया था. अब उनका वह ‘तीरवा’ कमल के फूल को चीरने के काम आ रहा है. का समझे? कुछ बुझे?”

लालू के इस ट्वीट के जवाब में जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने इशारों ही इशारों में लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को छोड़कर छोटे बेटे तेजस्वी यादव को उत्तराधिकारी बनाने पर तंज कसते हुए कहा कि शायद महाभारत के होने के कारणों को याद रखते.

नीरज ने ट्वीट किया, “आप को भी दर्द है कि लोग लालटेन को क्यों भूल रहे हैं. आप ऐसे महानुभाव हैं कि ‘ट्विटर’ को भी चिड़िया कहते थे. आज बिजली जाएगी तब न. जब बिजली समुचित उपलब्ध हो, तो लालटेन को कौन पूछे! ‘तीर’ सच में द्वापरयुग से आ रहा, पुराने युग को कौन भूल सकता? शायद आप भी महाभारत होने के कारणों को याद रखते?”

लालू यादव इन दिनों चारा घोटाले में रांची की एक जेल में सजा काट रहे हैं. अस्वस्थ्य रहने के कारण वर्तमान समय में उनका इलाज रांची के एक अस्पताल में चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button