नीतीश कुमार का दावा-अगले 5 वर्षों में एक करोड़ रोजगार देंगे

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को घोषणा की कि अगले पांच वर्षों में राज्य सरकार एक करोड़ युवाओं को रोजगार प्रदान करेगी। उन्होंने विपक्षी दलों पर कानून-व्यवस्था और बुनियादी ढांचे की खराब स्थिति को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार में अपहरण और हत्याएं होती थीं, लेकिन जब से उनकी सरकार बनी है तब से राज्य में सिर्फ विकास का काम हो रहा है।
एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, अब तक हमारी सरकार ने 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। हमने तय किया है कि अगले पांच साल में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा। नीतीश ने 20 साल के अपने नेतृत्वकाल में बिहार के विकास पर जोर देते हुए कहा कि पहले राज्य में कानून-व्यवस्था, शिक्षा और बुनियादी ढांचे की हालत खराब थी। सड़कें, बिजली और शांति के साथ अब राज्य में प्रेम, भाईचारा और सहयोग का माहौल है। उन्होंने कहा, पहले लोग शाम के बाद घर से बाहर नहीं निकलते थे। समाज में हिंसा और संघर्ष फैला हुआ था। लेकिन, हमारी सरकार ने सबके लिए काम किया। अब डर का माहौल नहीं है।
उन्होंने केंद्र सरकार की भी जमकर तारीफ की और कहा कि केंद्र की ओर से लगातार बिहार के विकास के लिए विशेष राशि उपलब्ध कराई जा रही है। नीतीश ने कहा कि हम कार्यकर्ताओं और नेताओं के बहकावे में आकर दो बार उधर चले गए थे, लेकिन उधर जाकर जब देखा कि कोई काम नहीं हो रहा है तो वापस भाजपा के साथ आ गए। अब उधर कभी नहीं जाएंगे। नीतीश ने लालू प्रसाद पर यह कहते हुए निशाना साधा कि जब वह कुर्सी से हटे तो अपनी पत्नी को सीएम बनाया और अब बेटे को कुर्सी पर बिठाने की कोशिश में लगे हुए हैं।
बता दें कि चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ राजग व विपक्षी महागठबंधन के बीच है। राजग में भाजपा, जदयू, राष्ट्रीय लोक मोर्चा जैसे दल हैं। वहीं, महागठबंधन में राजद, कांग्रेस, सीपीआई-एमएल, सीपीआई, सीपीएम व विकासशील इंसान पार्टी शामिल हैं। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी सभी 243 सीटों पर लड़ रही है।
नीतीश ने महिला प्रत्याशी को पहनाई माला
नीतीश ने रैली के दौरान मंच पर भाजपा प्रत्याशी रमा निषाद को माला पहना दिया। जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने उन्हें रोकने की कोशिश की पर वह नहीं रुके। बाद में उन्होंने भाषण के दौरान रमा के नाम के आगे श्री जोड़ दिया। घटना का वीडियो वायरल होने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, नीतीश कुमार वाकई अजीब आदमी हैं। अगर उनका मानसिक स्वास्थ्य ठीक है, तो वह ऐसे व्यवहार क्यों कर रहे हैं?