निर्माणाधीन मकान में मिला युवक का खून से लथपथ शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप…

कानपुर: सिकंदरा थाना क्षेत्र के रसधान में एक निर्माणाधीन मकान में युवक का खून से लथपथ शव मिला है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कानपुर देहात में राजपुर थाना क्षेत्र के हुमायूंपुर गांव निवासी सुमित कटियार (35) का शव शुक्रवार तड़के सिकंदरा थाना के रसधान में एक निर्माणाधीन मकान में मिला। सुमित कानपुर में सब्जी का ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। जानकारी के अनुसार, वर्तमान में सुमित रसधान में अपना मकान बनवा रहा था।
शुक्रवार तड़के सुबह उनका खून से सना हुआ शव निर्माणाधीन मकान में मिला। गर्दन पर गंभीर चोट के निशान थे। सूचना मिलने पर उनके परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने सुमित की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।